राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा 13 एवं 14 सितंबर को होगी आयोजित, एग्जाम सिटी स्लिप, एडमिट कार्ड पर ये है अपडेट
राजस्थान पुलिस विभाग की ओर से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा (Rajasthan Police Bharti 2025) के लिए एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 13 एवं 14 सितंबर 2025 को करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप एवं एडमिट कार्ड जारी होने को लेकर जानकारी पृथक से वेबसाइट पर साझा की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। राजस्थान पुलिस विभाग की ओर से इस भर्ती के लिए एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा तिथि की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर नोटिफिकेशन साझा कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 13 एवं 14 सितंबर 2025 को राज्य में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा।
एग्जाम सिटी स्लिप एवं एडमिट कार्ड कब होंगे जारी
नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक परीक्षा का केंद्र, जिला, दिनांक शिफ्ट एवं लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की जानकारी पृथक से ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in एवं recruitment2.rajasthan.gov.in पर दी जाएगी। इसलिए आवेदनकर्ताओं को समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
10 हजार पदों के लिए होनी है भर्ती
उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि पहले यह भर्ती कुल 9617 पदों को भरने के लिए निकाली गई थी। इसके बाद इसमें राज्य के 11 जिलों में 383 नए पदों को को जोड़ा गया जिसके बाद अब कुल 10000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती के लिए पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। प्रश्न पत्र में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। प्रश्न पत्र में सवाल तार्किक क्षमता, रीजनिंग और कंप्यूटर, राजस्थान सामान्य ज्ञान, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स और महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों के संबंध में कानून और विनियम आदि विषयों से पूछे जायेंगे।
ध्यान रखें कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी। इसलिए अभ्यर्थियों को जिन प्रश्नों के उत्तर न मालूम हों उनपर तुक्का लगाने से बचें।
जो उम्मीदवार रिटेन टेस्ट में सफल हो जायेंगे उनको भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन में सफल होना होगा। सभी चरणों में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।