Rajasthan Police Constable Answer Key 2025: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल आंसर की जारी, इन डेट्स में दर्ज कर सकेंगे आपत्ति
राजस्थान पुलिस विभाग की ओर से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी इस पेज से या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर कुंजी कल यानी 19 सितंबर रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक उपलब्ध रहेगी। आंसर की पर ऑब्जेक्शन 21 से 23 सितंबर के बीच दर्ज किया जा सकेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा का आयोजन राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में दो शिफ्ट में 13 और 14 सितंबर, 2025 को करवाया गया था जिसके बाद अब पुलिस विभाग की ओर से आंसर की जारी कर दी गई है। एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवार तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से उत्तर कुंजी प्राप्त कर सकते हैं। आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध करवाई गई है जिसमें सभी सेटों के आंसर दिए गए हैं।
कल तक उपलब्ध रहेगी आंसर की
आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस विभाग की ओर से आंसर की 17 सितंबर से 19 सितंबर 2025 रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक उपलब्ध रहेगी। इसलिए अभ्यर्थी इसे डाउनलोड करके कल तक अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर लें।
आंसर की डाउनलोड करने की स्टेप्स
- राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
- होम पेज पर महत्वपूर्ण सूचना में "कॉन्स्टेबल भर्ती-2025 की 13, 14/09/2025 की लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी" लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
- अब आप सेट के अनुसार अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।
21 से 23 सितंबर तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका
प्रश्न उत्तरों के मिलान के दौरान अगर कोई अभ्यर्थी इसमें दिए आंसर से संतुष्ट नहीं होता है तो वे 21 से लेकर 23 सितंबर 2025 तक उस पर आपत्ति दर्ज कर पाएंगे। ऑब्जेक्शन विंडो 23 सितंबर को रात्रि 11:59 पर क्लोज हो जाएगी। आंसर की पर आपत्ति लॉग इन माध्यम से ऑनलाइन दर्ज की जा सकेगी। प्रत्येक उत्तर पर आपत्ति के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया
जो उम्मीदवार रिटेन टेस्ट में सफल हो जायेंगे उनको भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन में सफल होना होगा। सभी चरणों में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 10000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।