Rajasthan JET Result 2025: राजस्थान ज्वाइंट एंट्रेस टेस्ट रिजल्ट आज होगा जारी, 4 स्टेप्स में डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (SKRAU) की ओर से आज किसी भी समय राजस्थान ज्वाइंट एंट्रेस टेस्ट रिजल्ट (Rajasthan JET Result 2025) जारी किया जा सकता है। परिणाम जारी होते ही स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से नतीजे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान ज्वाइंट एंट्रेस टेस्ट (JET 2025) में भाग लेने वाले छात्रों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (SKRAU) की ओर से आज किसी भी समय राजस्थान जेईटी रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। नतीजे जारी होते ही Rajasthan JET Result 2025 Link ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट jetskrau2025.com पर एक्टिव हो जायेगा। इसके बाद परीक्षार्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके अपने परिणाम की जांच करने के साथ ही स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे।
इस डेट में हुए थी परीक्षा
राजस्थान जेईटी परीक्षा 2025 का आयोजन 20 जून, 2025 को एक पाली में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1:10 बजे तक करवाया गया था। जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था उनका परिणाम बस किसी भी पल घोषित होने वाला है। इस एग्जाम के जरिये स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर एवं अलॉइड साइंस से संबंधित यूजी, पीजी एवं पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश सकेंगे।
केवल 4 स्टेप्स में डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
रिजल्ट जारी होने के बाद सभी छात्र केवल ऑनलाइन ही नतीजे चेक कर सकेंगे। किसी भी अभ्यर्थी की पर्सनल रूप से इसकी डिटेल नहीं दी जाएगी। रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
- राजस्थान जेट रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jetskrau2025.com पर जाना होगा।
- अब आपको परिणाम के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको लॉग इन डिटेल (यूजरनेम, पासवर्ड) दर्ज करना होगा।
- अब स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड भी कर सकेंगे।
एडमिशन के लिए प्रोग्राम्स की डिटेल
छात्र इस परीक्षा के द्वारा किन प्रोग्राम में प्रवेश ले सकेंगे इसकी जानकारी आप यहां से चेक कर सकते हैं। राजस्थान जेट एग्जाम के जरिये अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स- बी.एससी. (ऑनर्स) कृषि, बी.एससी. (ऑनर्स) बागवानी, बी.एससी. (ऑनर्स) वानिकी, बी.एससी. (ऑनर्स) खाद्य पोषण एवं आहार विज्ञान, बी.एससी. (ऑनर्स) सामुदायिक विज्ञान/ गृह विज्ञान, बी.एफ.एससी. मत्स्य विज्ञान, बी.टेक. (डेयरी प्रौद्योगिकी) और बी.टेक. (खाद्य प्रौद्योगिकी) में प्रवेश ले सकेंगे।
पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम्स के तहत एम.एससी. कृषि, एम.एससी. बागवानी, एम.एससी. वानिकी और एम.एससी. सामुदायिक विज्ञान/ गृह विज्ञान में एडमिशन लिया जा सकेगा।
इसके अलावा पीएचडी प्रोग्राम्स के तहत पीएच.डी. कृषि, पीएच.डी. बागवानी, पीएच.डी. गृह विज्ञान/ सामुदायिक विज्ञान में दाखिला लिया जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।