Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Pre DElEd Result 2022: राजस्थान प्री-डीएलएड के नतीजे घोषित, इन आसान स्टेप्स और लिंक से करें चेक

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 06:36 PM (IST)

    Rajasthan Pre DElEd Result 2022 करीब 6 लाख उम्मीदवारों को अपना राजस्थान प्री-डीएलएड रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in प ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजस्थान प्री-डीएलएड रिजल्ट 2022 देखने के लिए 5.99 लाख उम्मीदवार इन स्टेप को करें फॉलो।

    एजुकेशन डेस्क। Rajasthan Pre DElEd Result 2022: राजस्थान शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्री-डीएलएड समन्वयक कार्यालय द्वारा प्री-डीएलएड परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा में सम्मिलित हुए 5.99 लाख उम्मीदवार राजस्थान प्री डीएलएड रिजल्ट 2022 के औपचारिक ऐलान हो जाने के बाद अपना परिणाम कुछ स्टेप को फॉलो करके आसानी से देख सकते हैं। बता दें कि राजस्थान प्री-डीएलएड 2022 रिजल्ट की तारीख एवं समय को लेकर राज्य शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने सोमवार, 31 अक्टूबर को ट्वीट करके जानकारी दी थी। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि प्री डी एल एड परीक्षा 2022 परीक्षा परिणाम 1 नवंबर 2022 को दोपहर बाद जारी किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान प्री-डीएलएड रिजल्ट 2022 देखने के लिए लिंक

    यह भी पढ़ें - Rajasthan BSTC Result 2022: घोषित हुआ राजस्थान प्रीडीएलएड परीक्षा परिणाम, 5.99 लाख उम्मीदवार

    Rajasthan DElEd Result 2022: राजस्थान प्री-डीएलएड के नतीजे इन स्टेप में करें चेक

    ऐसे में जो उम्मीदवार राजस्थान प्री.डी.एल.एड. परीक्षा के समन्वयक कार्यालय एवं पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं द्वारा 8 अक्टूबर 2022 को आयोजित प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, उन्हें अपना परिणाम देखने के लिए इस परीक्षा हेतु बनाई गई आधिकारिक वेबसाइट, panjiyakpredeled.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद, होम पेज पर ही एक्टिव किए जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थी अपना राजस्थान प्रीडीएलएड रिजल्ट 2022 देख सकेंगे। परिणाम का प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें - Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022: राजस्थान विद्या सम्बल योजना के लिए आवेदन 2 नवंबर से, 93,000 गैस्ट फेकल्टी भर्ती

    बता दें कि राजस्थान प्री-डीएलएड परीक्षा 2022 के माध्यम से राज्य में स्थित विभिन्न शिक्षा पाठ्यक्रमों के संस्थानों में संचालित होने वाले डिप्लामा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।

    यह भी पढ़ें - Sarkari Naukri 2022: नवंबर में इन 67,000 सरकारी नौकरियों के लिए है आवेदन का मौका, देखें अधिसूचना व आवेदन लिंक