Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan BSTC: राजस्थान प्री-डीएलएड एडमिशन के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, इन डेट्स में करना होगा रिपोर्ट

    Updated: Sun, 04 Aug 2024 05:47 PM (IST)

    वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से पहले चरण की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है। जिन भी उम्मीदवारों को सीट आवंटित हुई है वे 11 अगस्त तक बचा शुल्क ऑनलाइन जमा करके अपनी सीट सुरक्षित कर लें। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए 5 से 12 अगस्त 2024 तक आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।

    Hero Image
    Rajasthan BSTC First allotment list जारी, 12 अगस्त तक संस्थान में कर सकते हैं रिपोर्ट।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में प्री डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से पहले चरण की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है। सीट अलॉटमेंट लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से ओपन यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट predeledraj2024.in पर जारी की गई है जहां से आप लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे चेक कर सकते हैं। अगर लॉग इन के उपरांत आपको सीट आवंटित हुई है तो तय तिथियों में संबंधित संस्थान में रिपोर्ट करके प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन डेट्स में लेना होगा प्रवेश

    जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित हुई है तो वे 11 अगस्त तक वांछित दस्तावेज एवं शेष 13555 का ऑनलाइन भुगतान करके अपनी सीट सुरक्षित कर लें। इसके बाद अभ्यर्थी 5 अगस्त से 12 अगस्त 2024 के बीच कभी भी संबंधित संस्थान में जाकर रिपोर्ट कर सकते हैं। अगर कोई अभ्यर्थी 12 अगस्त तक संस्थान में रिपोर्ट नहीं करता है तो उसका प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा।

    इन डॉक्यूमेंट की है आवश्यकता

    अभ्यर्थी जब भी कॉलेज में रिपोर्ट करने जाएं तो आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएं। ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से दस्तावेजों की सूची जारी की गई है जिसकी जानकारी आप यहां से चेक कर सकते हैं।

    • कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मूल अंक तालिका एवं सॉफ्टकॉपी।
    • हस्तलिखित स्वघोषणा जिसका प्रारूप आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
    • अभ्यर्थी का नवीन पासपोर्ट साइज फोटो।
    • वैध जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/MBC/EWS Etc.) पत्र यदि लागू हो।
    • मूल निवास प्रमाण पत्र।
    • सब कैटेगरी (विधवा/ तलाकशुदा/ परित्याक्ता/ दिव्यांगता/ रक्षा कर्मी/ पूर्व सैनिक आदि) यदि लागू हो तो।

    अभ्यर्थी ध्यान रखें की आपके द्वारा अपलोड किये गए दस्तावेज स्पष्ट नहीं हैं या गलत अपलोड हैं तो संस्थान द्वारा उन दस्तावेजों को रिजेक्ट कर दिया जायेगा जिसे अभ्यर्थियों को पुनः ऑनलाइन माध्यम से अपलोड करना होगा।

    यह भी पढ़ें- JPSC Recruitment 2024: झारखंड फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के 170 पदों के लिए शुरू हुए आवेदन, ये रही भर्ती डिटेल