Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan BSTC 2024: राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 31 मई तक भरा जा सकता है फॉर्म

    Updated: Sun, 12 May 2024 10:05 AM (IST)

    वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की ओर से राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 31 मई 2024 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस एग्जाम में भाग लेना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज से फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है।

    Hero Image
    Rajasthan BSTC 2024: राजस्थान प्री डीएलएड के लिए predeledraj2024.in पर कर सकते हैं अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान राज्य से डीएलएड में प्रवेश लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की ओर से राजस्थान बीएसटीसी 2024 एंट्रेस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 मई 2024 निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रता एवं मापदंड

    प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा, 2024 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से उच्च माध्यमिक परीक्षा अथवा इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। यह परीक्षा सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों ने न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं महिला वर्ग के अभ्यर्थियों ने 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2024 के अनुसार 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    आवेदन कैसे करें

    • राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाना है।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद आपको फ्रेश फॉर्म के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
    • अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    आवेदन शुल्क

    राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा में D. El. Ed. (सामान्य) अथवा D. El. Ed. (संस्कृत) किसी एक पाठ्यक्रम में आवेदन के लिए 450 रुपये और D. El. Ed. (सामान्य) अथवा D. El. Ed. (संस्कृत) दोनों पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    यह भी पढ़ें- Career Option after 12th Arts: आर्ट्स से 12वीं हैं उत्तीर्ण तो ऑप्शन की भरमार, इन क्षेत्रों में कर सकते हैं भविष्य का निर्माण