Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान बोर्ड शुरू करेगा रीचेकिंग की सुुविधा, पहले इस विषय में मिलेगा मौका

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 03:25 PM (IST)

    राजस्थान बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 2025 समाप्त होने के बाद कांपियों की जांच शुरू की जाएगी। तय समय में परीक्षकों को आंसर-शीट की जांच करनी होगी। इसके बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। परीक्षार्थी ध्यान रखें कि नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। स्टूडेंट्स जरूरी डिटेल्स एंटर करे इसे चेक कर पाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए परीक्षार्थियों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।

    Hero Image
    Rajasthan Board Exam 2025: रीचेकिंग की सुविधा से छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान बोर्ड एग्जाम में अब परीक्षार्थियों को रीचेकिंग की सुविधा दी जाएगी। यह घोषणा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने की है। शिक्षा मंत्री का कहना है कि RBSE बोर्ड परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन की सुविधा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहले गणित विषय के लिए शुरू की जाएगी। इस सब्जेक्ट की सफलता देखने के बाद, इसे अन्य विषय के लिए शुरू किया जाएगा। अभी तक बोर्ड परीक्षा में केवल रीटोटलिंग की सुविधा दी जाती रही है। लेकिन अब रीचेकिंग की भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बता दें कि रीटोटलिंग में यह जांचा जाता है कि सभी उत्तरों के अंकों को सही तरीके से जोड़ा गए हैं या नहीं। वहीं, रीचेकिंग की सुविधा के तहत परीक्षक दोबारा जांच करते हैं। बोर्ड की ओर से यह सुविधा शुरू होने के बाद, परीक्षार्थियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Board Exam 2025: अप्रैल में खत्म होंगी राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं

    राजस्थान बोर्ड की ओर से फिलहाल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। यह परीक्षाएं 6 मार्च, 2025 से शुरू हो चुकी हैं। 12वीं की परीक्षाएं 7 अप्रैल, 2025 तक आयाेजित की जाएंगी। वहीं, आरबीएसई दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 4 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की जाएंगी। आरबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 2025 सुबह 8:30 बजे से रात 11:45 बजे तक आयोजित की जाती हैं।

    Rajasthan Board Class 10th and 12th Exam Resut 2025: मई के आखिर में जारी हो सकते हैं राजस्थान बोर्ड परीक्षा के नतीजे 

    राजस्थान बोर्ड परीक्षा परिणाम मई के आखिरी सप्ताह में जारी हो सकते हैं। वहीं, पिछले साल की बात करें तो साल 2024 में 29 मई तारीख को दसवीं कक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे। इस परीक्षा 93 फीसदी से ज्यादा परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। वहीं, राजस्थान बोर्ड बारहवीं की परीक्षा का परिणाम 20 मई, 2025 को जारी किया गया था। परीक्षा में कुल 96.88 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट 97.73 प्रतिशत रहा था, जबकि कॉमर्स का 98.95 प्रतिशत दर्ज किया गया था। इस वर्ष संभावना है कि पहले 12वीं के नतीजे और फिर दसवीं के नतीजे जारी किए जाएं। रिजल्ट जारी होने के बाद, परीक्षार्थी वेबसाइट पर इसे चेक कर पाएंगे।  

    यह भी पढ़ें: NEET UG 2025: इंग्लिश के आगे नहीं टिकती कोई भी लैंग्वेज, 80 % स्टूडेंट्स अंग्रेजी में देते हैं मेडिकल एग्जाम