Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway RRB Technician 2024: आआरबी टेक्नीशियन आवेदन फॉर्म में आज से करेक्शन, देनी होगी ये फीस

    Updated: Thu, 17 Oct 2024 12:43 PM (IST)

    आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे उसमे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और उसके अनुसार ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। नियमों की अनेदखी करने वाले या फिर एग्जाम सेंटर पर लेट पहुंचने वाले कैंडिडेट्स को एंट्री नहीं दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    आआरबी टेक्नीशियन आवेदन फॉर्म में आज से करें करेक्शन

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर इस वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार की प्रक्रिया आज, 17 अक्टूबर, 2024 से शुरू हो रही है, जो कि 21 अक्टूबर, 2024 तक ओपन रहेगी। इसलिए, जिन कैंडिडेट्स ने इस वैकेंसी के लिए आवेदन किया है और उन्हें लगता है कि उनके आवेदन पत्र में कहीं कोई गड़बड़ी हो गई है, वे पोर्टल पर जाकर इस अवधि में करेक्शन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें पोर्टल पर जाकर लॉगइन करना होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि सहित अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। इसके बाद ही वे फॉर्म में सुधार कर पाएंगे। बता दें कि अभ्यर्थी रेलवे आरआरबी तकनीशियन 2024 आवेदन पत्र में ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को छोड़कर सभी सेक्शन में एडिट कर सकते हैं। इसके अलावा, अन्य सेक्शन में कोई बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस बात का अभ्यर्थी खासतौर पर ध्यान रखें। 

    Railway RRB Technician 2024 Exam: 16  से 26 दिसंबर तक होगी परीक्षा 

    आरआरबी तकनीशियन 2024 परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 26 दिसंबर तक किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से तकनीशियन पदों के लिए कुल 14,298 रिक्तियों पर नियुक्तियां की जाएंगी। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड परीक्षा से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम से करीब दस दिन पहले आरआरबी तकनीशियन 2024 परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी करेगा। इस स्लिप के माध्यम से कैंडिडेट्स को यह जानकारी मिल सकेगी कि, परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर कहां अलॉट किया गया है।  इस भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम से चंद दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए कैंडिडेट्स को अपनी जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी, जैसे- एप्लीकेशन नंबर सहित अन्य जानकारी शामिल है।

    Railway RRB Technician 2024 Exam: हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क 

    आरआरबी की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। इसके मुताबिक, किसी कैंडिडेट्स को कोई समस्या है तो वे हेल्प के लिए आरआरबी हेल्पडेस्क नंबर - 9592011188 और 01725653333 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच संपर्क करना होगा हैं। इसके अलावा वे चाहें तो rrb.help@csc.gov.in पर भी ईमेल कर सकते हैं। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।