Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीदें 2024: नए साल में युवाओं को मिल सकता है तोहफा, रेलवे में निकल सकती हैं बंपर वैकेंसी

    Updated: Wed, 20 Dec 2023 04:24 PM (IST)

    इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी हाल ही में जानकारी दी थी कि भारतीय रेल के सभी जोन को मिलाकर में 2.5 लाख पद खाली हैं। इनमें से 2.48 लाख ग्रुप सी के पद हैं जबकि 2070 ग्रुप बी व ग्रुप सी की पोस्ट शामिल हैं। इसलिए संभव है कि इन पदों को भरने के लिए इस वर्ष सूचना जारी की जाए।

    Hero Image
    उम्मीदें 2024: नए साल में युवाओं को मिल सकता है तोहफा, रेलवे में निकल सकती हैं बंपर वैकेंसी

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नए साल पर देश के युवाओं को बड़ा तोहफा मिल सकता है। संभव है कि आगामी वर्ष में रेलवे में खाली पड़े पदों (Railway Job 2024) को भरने की कवायद शुरू कर दी जाए। हालांकि, अभी इस संबंध में अभी भारतीय रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक सूचना तो जारी नहीं की गई है लेकिन पिछले वर्षों से इंडियन रेलवे में खाली पड़े तमाम पदों के चलते बस यह उम्मीद जताई जा रही है कि संभव है कि रेलवे साल 2024 में कैंडिडेट्स को बड़ा तोहफा दे और अलग-अलग जोन में पड़े विभिन्न पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Job 2024: केंद्रीय रेल मंत्री ने भी दिया था बयान

    इस संबंध में, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी हाल ही में जानकारी दी थी कि भारतीय रेल के सभी जोन को मिलाकर में 2.5 लाख पद खाली हैं। इनमें से 2.48 लाख ग्रुप सी के पद हैं, जबकि 2070 ग्रुप बी व ग्रुप सी की पोस्ट शामिल हैं। इसलिए संभव है कि इन पदों को भरने के लिए इस वर्ष सूचना जारी की जाए।

    वहीं, रेलवे में खाली पड़े पदों को लेकर कई बार कैंडिडेट्स ने सोशल मीडिय पर आवाज उठा चुके हैं। उम्मीदवारों का कहना है कि पिछले कई सालों से रेलवे में कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली गई है। ऐसे में संभव है कि आगामी वर्ष में उम्मीदवारों की यह शिकायतें दूर हो जाएं। 

    यह भी पढ़ें: Railway Recruitment 2023: रेलवे में नई भर्ती को लेकर उम्मीदवारों ने फिर छेड़ा डिजिटल आंदोलन

    यह भी पढ़ें: Railway Jobs: रेलवे में नई पदों पर भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने छेड़ा आंदोलन, सोशल मीडिया पर उठाई आवाज