Railway Jobs: रेलवे में नई पदों पर भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने छेड़ा आंदोलन, सोशल मीडिया पर उठाई आवाज
Railway Jobs नितिन कुमार यादव ने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा कि देश को मुफ्त राशन नहीं रोजगार चाहिए। अगर देश के युवाओं के पास रोजगार होगा तो वे खुद राशन कमा सकते हैं। रेलवे में लाखों पद खाली हैं। 2019 के बाद से रेलवे में कोई वैकेंसी नहीं है। बेरोजगारी चरम पर है। इसके अलवाा कई अन्य कैंडिडेट्स ने भी सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। Railway Jobs: रेलवे में नौकरी की आस लगाए अभ्यर्थियों के सब्र का बांध टूट रहा है। कैंडिडेट्स जानना चाहते हैं कि रेलवे कब बड़ी और नई भर्तियों का एलान करेगा। इस संबंध में उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर अपनी आवाज बुलंद की है। अभ्यर्थियों का कहना है कि रेलवे में ढाई लाख से ज्यादा खाली पद पड़े हुए हैं। इसके बावजूद Railway ने बड़ी भर्ती नहीं निकाली है। इससे उनका भविष्य दांव पर लगा हुआ है। उम्मीदवारों ने पीएम नरेंद्र मोदी और इंडियन रेलवे को टैग करके जल्द भर्ती निकालने की मांग उठाई है।
कृष्ण कुमार ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि, पिछले 5 वर्षों में कोई नई भर्ती नहीं हुई। नर्सिंग ऑफिसर के पद पर और आरआरबी एलपी/ टेक्नीशियन के पदों पर साल 2018 में वैकेंसी निकाली गई थी। इसके बाद, जेई, एनटीपीसी, ग्रुप डी भर्ती भी साल 2019 में निकली थी। आप नीचे पूरा पोस्ट देख सकते हैं।
#Railway_New_Vacancy
— Krishan Kumar (@Krishan74939800) November 9, 2023
No new recruitment in last 5 years, Last exams conducted :
-Nursing officer 2019
- RRB ALP/Technical in 2018
- RRB JE in 2018
- RRB NTPC in 2019
- RRB Group D in 2019
- RPF in 2019#Railway_New_Vacancy pic.twitter.com/4Iv5MgGtT6
नितिन कुमार यादव ने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा कि देश को मुफ्त राशन नहीं रोजगार चाहिए। अगर देश के युवाओं के पास रोजगार होगा तो वे खुद राशन कमा सकते हैं। रेलवे में लाखों पद खाली हैं। 2019 के बाद से रेलवे में कोई वैकेंसी नहीं है। बेरोजगारी चरम पर है।
मृत्युंजय कुमार ने भी अपनी आवाज बुलंद करते हुए पीएम मोदी और इंडियन रेलवे को टैग करते हुए लिखा कि छात्र पूरी तरह से आप पर निर्भर हैं सर। छात्रों के साथ न्याय करें।
यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे में रिक्त पदों की भरमार, तीन लाख से अधिक पोस्ट है खाली, ओडिशा में नियुक्ति संख्या बेहद कम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।