Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab PCS 2025: पंजाब पीसीएस परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 31 जनवरी तक करें आवेदन, ppsc.gov.in पर देखें डिटेल

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 11:31 AM (IST)

    पंजाब राज्य सिविल सेवा कंबाइंड प्रतियोगी परीक्षा के परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। एज लिमिट में मिलने वाली छूट के बारे में कैंडिडेट्स पोर्टल पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार 31जनवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।

    Hero Image
    Punjab PCS 2025: 31 जनवरी, 2025 तक पंजाब पीसीएस परीक्षा के लिए करें आवेदन

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) ने स्टेट सिविल सर्विसेज कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जाम के लिए नोटिफिेकशन जारी कर दिया है। यह आधिकारिक वेबसाइट https:// www.ppsc.gov.in/ पर रिलीज किया गया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक, परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 3 जनवरी, 2025 से शुरू हो रही है। एग्जाम में शामिल होने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब राज्य सिविल सेवा कंबाइंड प्रतियोगी परीक्षा2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 31 जनवरी, 2025 तक ओपन रहेगी। एक्ससर्विसमैन, ईडब्लूएस कैटेगिरी, पीडब्लूडी और LDESM वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये फीस देनी होगी। सभी राज्यों की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और केवल पंजाब राज्य के पिछड़े वर्ग के आवेदकों को 500 रुपये शुल्क और 250 रुपये परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। वहीं, अन्य सभी श्रेणियों के लिए 500 रुपये फीस जमा करना होगा।

    Punjab PCS 2025 Exam: पंजाब राज्य सिविल सेवा कंबाइंड प्रतियोगी परीक्षा परीक्षा वैकेंसी डिटेल्स 

    इस परीक्षा के माध्यम से कुल 322 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, इनमें 46 पद पंजाब सिविल सर्विसेज एग्जीक्यूटिव ब्रांच के लिए और 27 पोस्ट डिप्टी Superintendent ऑफ पुलिस के पदों पर नियुक्तियां होंगी। इसके अलावा, तहसीलदार के लिए 121, एक्साइज एंड Taxation ऑफिसर 13, फूड एंड सिविल सप्लाई ऑफिसर, ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर के 49 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा, 21 पद असिस्टेंट रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटीज और 3 पद लेबर कम Conciliation ऑफिसर सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वैंकेसी की फुल डिटेल्स चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेश की जांच कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉले कर सकते हैं। 

    How To Apply For PPSC PCS 2025: पंजाब राज्य सिविल सेवा कंबाइंड प्रतियोगी परीक्षा 2025 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.ppsc.gov.in/ पर जाना होगा। अब, होमपेज पर पीपीएससी भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण प्रदान करें। आवेदन पत्र जमा करें। अब आवश्यक दस्तावेज जमा करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें। 

    कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन करते वक्त, बस इस बात का ध्यान रखें कि आधिकारिक सूचना को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर अप्लाई करें, क्योंकि आवेदन पत्र में गड़बड़ी पकड़ में आने पर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। 

    यह भी पढ़ें: CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये है अंतिम तिथि, 13 से 31 मार्च तक होगी परीक्षा