Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये है अंतिम तिथि, 13 से 31 मार्च तक होगी परीक्षा

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 09:23 AM (IST)

    सीयूईटी पीजी परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। एग्जाम में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि एक घंटा 30 मिनट की होगी। परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 1 फरवरी 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स ध्यान से एप्लीकेशन फॉर्म भरें क्योंकि गड़बड़ी पकड़ में आने पर फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    Hero Image
    CUET PG 2025: 3 फरवराी से शुरू होगा सीयूईटी पीजी परीक्षा फॉर्म में करेक्शन

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी 2025 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सूचना जारी होने के साथ ही परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन फाॅर्म 1 फरवरी, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और exams.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करके अपना एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 फरवरी, 2025 को समाप्त होने के बाद 3 फरवरी से 5 फरवरी, 2025 तक करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के भीतर अपने आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकते हैं। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई करेक्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें। 

    CUET PG Exam 2025: मार्च में आयोजित होगी सीयूईटी पीजी परीक्षा

    सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 13 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 के बीच किया जाएगा। इस परीक्षा कुल 157 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। देश भर के 312 शहरों में और भारत के बाहर के 27 शहरों में आयोजित की जाएगी।

    CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी परीक्षा से जुड़ी ये हें अहम तिथियां 

    सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 3 जनवरी, 2025 

    सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तारीख- 1 फरवरी,2025 

    सीयूईटी पीजी परीक्षा फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो ओपन होने की तारीख- 3 फरवरी, 2025 

    सीयूईटी पीजी परीक्षा फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो बंद होने की तारीख- 5 फरवरी, 2025 

    CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन

    सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाना होगा। अब, होमपेज पर "सीयूईटी-पीजी 2025 के लिए पंजीकरण लाइव है लिंक विकल्प पर क्लिक करें। CUET PG 2025 पंजीकरण विंडो खुल जाएगी। अब, उपलब्ध "नया पंजीकरण" विकल्प पर क्लिक करें। यहां, सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और आवेदन पत्र भरें। अब निर्धारित प्रारूप में सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अपने रिकॉर्ड के लिए एक प्रति अपने पास रखें। 

    Common University Entrance Test Exam 2025: सीयूईटी पीजी 2025 में होगी निगेटिव मार्किंग

    सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। एग्जाम की मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे। वहीं, एक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाएगा। हालांकि, आंसर नहीं देने वाले प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।

    यह भी पढ़ें: UGC NET December Exam: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा आज से शुरू, चेक करें गाइडलाइंस, पहले दिन होगा इस विषय का पेपर