Punjab Board Result 2025 OUT: घोषित हुए नतीजे, पंजाब बोर्ड 12th रिजल्ट SMS एवं वेबसाइट pseb.ac.in से करें चेक, 91% छात्र-छात्राएं पास
पंजाब बोर्ड की ओर से जल्द ही कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट डिजिलॉकर पोर्टल एवं एप के साथ ही एसएमएस के जरिये नतीजे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर दर्ज करना होगा। रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की ओर से 12th क्लास का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे जारी कर दिया गया है। छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि अभी केवल 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। 12th बोर्ड एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स तुरंत ही PSEB की ऑफिशियल वेबसाइट, डिजिलॉकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप एसएमएस के जरिये ही परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
वेबसाइट एवं एसएमएस से चेक कर सकते हैं रिजल्ट
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजे जारी होने के बाद ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर एक्टिव हो गया है। स्टूडेंट्स या उनके माता-पिता रिजल्ट जारी होते ही रोल नंबर दर्ज करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक
SMS से रिजल्ट प्राप्त करने का तरीका
ऐसे स्टूडेंट्स जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वे भी स्वयं ही परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कीपैड मोबाइल के एसमएस में जाकर PB10 Roll Number, PB12 Roll Number लिखकर नंबर- 5676750 पर भेजना होगा। एसएमएस भेजने के बाद बोर्ड की ऑफ से कुछ देर बाद आपका परिणाम भेज दिया जायेगा।
वेबसाइट से मार्कशीट ऐसे करें डाउनलोड
- पंजाब बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप चेक करने के साथ ही मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी हुआ रिजल्ट
पंजाब बोर्ड की ओर से रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया है। नतीजे जारी होने के साथ ही बोर्ड की ओर से राज्य में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी साझा की गई है।
लड़के एवं लड़कियों का पास प्रतिशत
- कुल लड़कियां उपस्थित हुईं: 124229, उत्तीर्ण: 117175, पास प्रतिशत: 94.32 प्रतिशत
- कुल लड़के उपस्थित हुए: 141156, उत्तीर्ण: 124328, पास प्रतिशत: 88.08 प्रतिशत।
छात्रों को बता दें कि दोनों ही कक्षाओं में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में अलग-अलग न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। हालांकि एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्र कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर इसी साल परीक्षा को पास कर सकेंगे और अपना साल खराब होने से बचा सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।