LIVE PSEB 12th Result 2025 OUT: पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट @pseb.ac.in पर जारी, हरसीरत कौर ने राज्य में किया टॉप, 91% रहा रिजल्ट
पंजाब बोर्ड 12th रिजल्ट आज यानी 14 मई जारी कर दिया गया है। नतीजे जारी होने के साथ ही बोर्ड की ओर से टॉपर्स के नामों की घोषणा भी कर दी गई है। स्टूडेंट्स नतीजे (PSEB Punjab Board 12th Result 2025 Live Updates) एवं टॉपर्स लिस्ट इस पेज से प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस वर्ष लगभग 2.8 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम में भाग लिया था।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब बोर्ड सीनियर सेकेंडरी (क्लास 12) के स्टूडेंट्स का बोर्ड एग्जाम रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की ओर रिजल्ट (PSEB Punjab Board 12th Result 2025) प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया है जिसके बाद डायरेक्ट लिंक पीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर एक्टिव कर दिया गया है। छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक लिंक पर क्लिक करके या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है।
पंजाब बोर्ड में प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है -
- सरकारी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 91.01 प्रतिशत
- गैर-सरकारी स्कूल: 92.47 प्रतिशत
- सहायता प्राप्त स्कूल: 86.86 प्रतिशत।
हरसीरत कौर ने पंजाब बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा में 100 प्रतिशत यानी कि 500 में से 500 अंक प्राप्त करके टॉप किया है।
इस वर्ष कुल 265388 छात्रों में से 241506 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।
- कुल लड़कियां उपस्थित हुईं: 124229
- उत्तीर्ण: 117175
- पास प्रतिशत: 94.32 प्रतिशत
- कुल लड़के उपस्थित हुए: 141156
- उत्तीर्ण: 124328
- पास प्रतिशत: 88.08 प्रतिशत।
PSEB 12th Result 2025 OUT: पंजाब बोर्ड 12th में इस बार कुल 91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर या नाम दर्ज करना होगा।
पंजाब बोर्ड रिजल्ट घोषित हो गया है। पिछले साल कुल रिजल्ट 93.04 फीसदी दर्ज किया गया था।
एसमएस में जाकर PB10 Roll Number, PB12 Roll Number लिखकर नंबर- 5676750 पर भेजना होगा। एसएमएस भेजने के बाद बोर्ड की ऑफ से कुछ देर बाद आपका परिणाम भेज दिया जायेगा।
छात्रों को बता दें कि पीएसईबी की वेबसाइट काम नहीं कर रही है। रिजल्ट चेक करने के लिए वे SMS का सहारा ले सकते हैं। एसएमएस भेजने के कुछ देर बाद ही रिजल्ट भेजा जाता है।
आपको बता दें कि PSEB की वेबसाइट क्रैश हो गई है। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र बार बार वेबसाइट पर ट्राई करते रहें।
पीएसईबी की ओर से रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आप यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई डिटेल के मुताबिक पंजाब बोर्ड सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट 3 बजे के बाद जारी किया जायेगा।
पंजाब बोर्ड रिजल्ट के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। कुछ ही पलों में रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी।
पंजाब बोर्ड रिजल्ट जारी होने में कुछ ही मिनट बचे हैं। छात्र एडमिट कार्ड या रोल नंबर अपने पास लिखकर रख लें।
पंजाब बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने की सूचना दी गई है जिसके मुताबिक लिंक 3 बजे एक्टिव हो जायेगा।
- पंजाब बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप चेक करने के साथ ही मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकते हैं।
पीएसईबी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारियां शुरू होने वाली हैं। जल्द ही रिजल्ट आने वाला है। स
पंजाब बोर्ड रिजल्ट जारी होने में अब केवल कुछ ही समय शेष है। 3 बजे के बाद नतीजे घोषित कर दिए। जायेंगे
जल्द ही रिजल्ट जारी होने वाला है। छात्र अपना एडमिट कार्ड ढूंढ़कर अपने पास रख लें। ताकी वे नतीजे जारी होते ही अपना परिणाम की जांच कर सकें।
पिछले साल मुक्तसर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुलाबेवाला के छात्र रविउदय सिंह ने राज्य भर में दूसरा स्थान हासिल किया था। बठिंडा के मेरीटोरियस स्कूल के छात्र अश्विनी ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किये 12वीं कक्षा के परिणाम में राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया था। उन्होंने 99.80% अंक हासिल किए थे।
पिछले साल लुधियाना के एकमप्रीत सिंह ने 12वीं कक्षा में टॉप किया था। बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल फोकल प्वाइंट के छात्र एकमप्रीत ने कॉमर्स में 500 में से 500 अंक प्राप्त किए थे।
पंजाब बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 मार्कशीट डाउनलोड करने के बाद छात्र उसमें, अपना नाम, माता-पिता का नाम, स्कूल का नाम, विषय और कोड, विषयों में प्राप्त अंक, कुल अंक रिजल्ट स्टेटस, डिवीजन, पास या फेल आदि डिटेल चेक कर सकेंगे।
इस वर्ष पंजाब बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 19 फरवरी से की गई थी। अंतिम पेपर 4 अप्रैल को आयोजित किया गया था।
ऐसे अभिभावक या छात्र जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वे भी स्वयं ही घर बैठे कीपैड फोन से भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को PB12 Roll Number लिखकर नंबर- 5676750 पर भेजना होगा। एसएमएस भेजने के बाद बोर्ड की ऑफ से कुछ देर बाद आपका परिणाम भेज दिया जायेगा।
पंजाब बोर्ड 12th रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स वेबसाइट, डिजिलॉकर, एसएमएस के माध्यम से परिणाम की जांच। वेबसाइट एवं डिजिलॉकर से स्टूडेंट्स मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे।
पंजाब बोर्ड रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी। जो छात्र-छात्राएं टॉपर्स लिस्ट में जगह हासिल करेंगे उनको राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा।
छात्रों को बता दें कि पंजाब बोर्ड की ओर से रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया जायेगा। इसके बाद नतीजे चेक करने का डायरेक्ट लिंक वेबसाइट पर एक्टिव हो जायेगा।
पीएसईबी की ओर से आज दोपहर 3 बजे के बाद 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। रिजल्ट से संबंधित जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर साझा की गई है।
पीएसईबी की ओर से कल अपरान्ह 3 बजे के बाद रिजल्ट जारी किया जायेगा। रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट एवं पास पर्सेंटेज सहित अन्य डिटेल भी साझा की जाएगी।
पीएसीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही स्टूडेंट्स डिजिलॉकर पोर्टल एवं एप एवं SMS के माध्यम से भी नतीजे चेक कर सकेंगे।
- पंजाब बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 जारी होते ही स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर पर आपको जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस (10th या 12th क्लास) पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप चेक करने के साथ ही मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकेंगे।
आपको बता दें कि इस वर्ष पंजाब बोर्ड इंटरमीडिएट एग्जाम में लगभग 2.8 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया था। इन सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार था जो कल खत्म हो जायेगा।
पंजाब बोर्ड की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in भी रिजल्ट जारी होने को लेकर सूचना प्रसारित की गई है। Announcement में The results of Senior Secondary (10+2) examinations March 2025 will be available on the website on 14th May 2025, after 3:00 PM लिखकर पूरी जानकारी प्रदान की गई है।
पंजाब बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट (क्लास 12th) का रिजल्ट कल दोपहर 3 बजे जारी कर दिया जायेगा। रिजल्ट से संबंधित जानकारी पीएसईबी की ओर से साझा कर दी गई है।
यह भी पढ़ें - Punjab Board Result 2025: पंजाब बोर्ड 12th रिजल्ट SMS एवं @pseb.ac.in से चेक करने का तरीका, कल 3 बजे जारी होगा परिणाम