Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pune University: पुणे यूनिवर्सिटी ने मास्टर ऑफ फॉर्मेसी सहित अन्य UG और PG प्रोगाम के परिणाम किए जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 28 May 2021 02:05 PM (IST)

    Pune University सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (Savitribai Phule Pune University SPPU) ने यूजी और पीजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी कर दिए ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Pune University: सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (Savitribai Phule Pune University, SPPU)

    Pune University: सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (Savitribai Phule Pune University, SPPU) ने यूजी और पीजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी कर दिए हैं। इसके तहत मास्टर ऑफ फॉर्मेसी, मास्टर इन कंप्यूटर मैनेजमेंट, बीएससी, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड मास्टर ऑफ लॉ के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट http://www.unipune.ac.in पर जारी किया गया है। ऐसे में विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थी स्टूडेंट्स जरूरी डिटेल्स एंटर करके नतीजों की जांच कर सकते हैं।

     इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें परिणाम 

    ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    Pune University: यूजी और पीजी रिजल्ट ऐसे करें चेक

    पुणे यूनिवर्सिटी की ओर से जारी यूजी और पीजी के विभिन्न प्रोगाम रिजल्ट की जांच करने के लिए एसपीपीयू की आधिकारिक साइट- unipune.ac.in पर जाएं। इसके होमपेज पर परिणाम टैब पर क्लिक करें। इसके बाद अब एक नई विंडो खुलेगी। इसके बाद पाठ्यक्रम लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगिन डिटेल्स एंटर करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें। इसके बाद पुणे विश्वविद्यालय का परिणाम कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसके बाद परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें। इसके बाद रिजल्ट का एक प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें। 

    इसके पहले, पुणे विश्वविद्यालय (SPPU) ने पुणे यूनिवर्सिटी ने यूजी प्रोगाम में बीएससी का परिणाम जारी किया था। इसके अलावा बैचलर इन होटल मैनेजमेंट और एमकाॅम और एमबीए परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया था। वहीं इससे पहले विश्वविद्यालय ने टैक्सेशन लॉ, डिप्लोमा इन लेबर लॉ एंड वेलफेयर, डिप्लोमा कोर्स इन साइबर लॉ सहित अन्य परीक्षाओं के परिणाम जारी किए थे। एसपीपीयू ने फर्स्ट और सेकेंड टर्म एग्जाम की परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए आवेदन विंडो खोल दी थी। वहीं यूजी और पीजी के विभिन्न परिणामों के रिजल्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट http://www.unipune.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।