Move to Jagran APP

PSPCL ALM Recruitment 2024: पंजाब पावर असिस्टेंट लाइनमैन भर्ती के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड, 23 जून को होगा ऑनलाइन एग्जाम

पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) की ओर से असिस्टेंट लाइनमैन पदों के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन 23 जून 2024 को करवाया जाएगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3 से 5 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे जिसे अभ्यर्थी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2500 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Mon, 10 Jun 2024 06:59 PM (IST)
PSPCL ALM Recruitment 2024: पंजाब पावर असिस्टेंट लाइनमैन भर्ती के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड, 23 जून को होगा ऑनलाइन एग्जाम
PSPCL ALM Recruitment 2024 के लिए 23 जून को होगा ऑनलाइन एग्जाम।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से असिस्टेंट लाइनमैन (PSPCL ALM Recruitment 2024) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई थी। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन किया था उनके लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। पीएसपीसीएल की ओर से इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। अधिसूचना में दी गई जानकारी के मुताबिक असिस्टेंट लाइनमैन पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 23 जून को किया जाएगा।

एडमिट कार्ड कब होंगे जारी?

एग्जाम डेट की जानकारी के साथ ही विभाग की ओर से प्रवेश पत्र जारी होने को लेकर भी सूचना दी गई है। इसके मुताबिक एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3 से 5 दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

कैसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

  • पीएसपीसीएल भर्ती प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  • जानकारी भरते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा देने केंद्र पर जाएं तो प्रवेश पत्र की प्रति एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, जिससे आपका वेरिफिकेशन हो सके। एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी और आप एग्जाम देने से वंचित हो जाएंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि इस भर्ती के माध्यम स असिस्टेंट लाइन मैन के 2500 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

यह भी पढ़ें- Heavy Vehicles Factory Apprentice 2024: हैवी व्हीकल फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप का मौका, 10वीं एवं आईटीआई पास कर सकते हैं अप्लाई