PSEB Punjab Board 5th Result 2025: पंजाब बोर्ड 5वीं रिजल्ट जारी, सरकारी स्कूलों ने मारी बाजी, 99.54 फीसदी स्टूडेंट्स हुए प्रमोट
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) से 5वीं कक्षा में 3 लाख से अधिक छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया था जिनको रिजल्ट जारी होने का इंतजार खत्म हो गया है। SCERT पंजाब ऑफिशियल के मुताबिक रिजल्ट स्कूल लेवल पर जारी किया गया है। बोर्ड एग्जाम में प्राइवेट मुकाबले सरकारी स्कूलों का रिजल्ट बेहतर दर्ज किया गया है। ओवरऑल रिजल्ट 99.54 फीसदी दर्ज किया गया है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब बोर्ड से 5वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स का रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। SCERT पंजाब ऑफिशियल के मुताबिक पांचवीं कक्षा का रिजल्ट स्कूल लेवल पर जारी किया गया है। अभी तक रिजल्ट चेक करने के डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव नहीं हुआ है। ऐसे में छात्र या उनके माता-पिता स्कूल स्तर से ही परिणाम की जांच कर सकते हैं।
99.54 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास
रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य भर में 99.54 फीसदी स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोट किया गया है। प्राइवेट के मुकाबले सरकारी स्कूलों का परिणाम बेहतर दर्ज किया गया है।
ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से होगी प्राप्त
सभी छात्रों को बता दें कि रिजल्ट जारी होने पर वे या उनके माता-पिता मार्कशीट की प्रति ही ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे। ओरिजिनल अंकसूची नतीजे जारी होने के कुछ दिन बाद संबंधित स्कूल में भेज दी जाएगी जहां से पेरेंट्स या छात्र इसे क्लास टीचर या प्रिंसिपल से प्राप्त कर सकेंगे।
वेबसाइट से रिजल्ट चेक करने का तरीका
पंजाब बोर्ड 5वीं रिजल्ट जारी होते ही केवल 4 स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट की जांच कर सकेंगे। स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
- PSEB 5th Result 2025 जारी होने के बाद छात्रों या उनके अभिभावकों को पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर कक्षा 5वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नए पेज पर लॉग इन डिटेल्स (रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ) भरकर सबमिट करना होगा।
- अब आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।
एसएमएस से रिजल्ट प्राप्त करने का तरीका
वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिये भी रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में जाकर PB05 लिखकर 5676750 पर भेज दें। कुछ देर बाद आपका रिजल्ट इनबॉक्स में भेज दिया जायेगा।
3 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षाओं में लिया था भाग
पंजाब बोर्ड 5वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 3 लाख से ज्यादा छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था। इसमें गर्ल्स स्टूडेंट्स की संख्या 144653 दर्ज की गई थी वहीं लड़कों की संख्या 161767 थी। अधिक जानकारी के लिए छात्र ऑफिशियल साइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।