PSEB 5th Result 2025: पंजाब बोर्ड कभी भी जारी कर सकता है 5वीं कक्षा का रिजल्ट, वेबसाइट एवं SMS से चेक कर सकेंगे परिणाम
पंजाब बोर्ड की ओर से 5वीं कक्षा का रिजल्ट (Punjab Board Class 5th Result 2025) आज जारी होने की संभावना है। नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किये जायेंगे जिसमें पास पर्सेंटेज टॉपर्स लिस्ट सहित अन्य जानकारी भी दी जाएगी। रिजल्ट जारी होते ही छात्र या उनके माता पिता वेबसाइट एसएमएस से या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से नतीजे चेक कर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब बोर्ड से 5वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की ओर से 5th क्लास का रिजल्ट (Punjab Board 5th Result 2025) आज किसी भी समय घोषित किया जा सकता है। हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से आधिकारिक डेट की जानकारी नहीं दी गई है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से पीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जारी किया जायेगा। इसके बाद छात्र या उनके अभिभावक ऑनलाइन माध्यम से रिजल्ट की जांच कर पायेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी होगा रिजल्ट
पंजाब बोर्ड 5वीं का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जायेगा। बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट, राज्य में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलों के साथ ही पास पर्सेंटेज आदि डिटेल भी साझा की जाएगी।
रिजल्ट जारी होते ही इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट
- PSEB 5th Class Result 2025 जारी होते ही छात्रों या उनके अभिभावकों को पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर कक्षा 5वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नए पेज पर लॉग इन डिटेल्स (रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ) भरकर सबमिट करना होगा।
- अब आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।
SMS से भी चेक कर सकेंगे रिजल्ट
वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से या कीपैड होने की वजह से अगर आप खुद रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आप SMS के जरिये नतीजे प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में जाकर PB05 लिखकर 5676750 पर भेज दें। कुछ देर बाद आपका रिजल्ट इनबॉक्स में भेज दिया जायेगा।
3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम में लिया था भाग
पंजाब बोर्ड 5वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 3 लाख से ज्यादा छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था। इसमें गर्ल्स स्टूडेंट्स की संख्या 144653 दर्ज की गई थी वहीं लड़कों की संख्या 161767 थी। 5वीं कक्षा में पास होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में अलग-अलग न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।