PSEB 12th Topper list 2023: पंजाब बोर्ड हाईस्कूल में 97.54 फीसदी पास, लड़कियां आगे, गगनदीप कौर ने किया टॉप

PSEB 12th Topper list 2023 पंजाब बोर्ड ने परिणाम जारी करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की है। इस कॉन्फ्रेंस में पास प्रतिशत टॉपर्स आदि के बारे में विवरण की घोषणा की है। इस साल कुल पास प्रतिशत 97.54% है।