PSEB Punjab Board 10th Result 2025: क्या आज जारी होगा पंजाब बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट, पढ़ें पूरी अपडेट
पंजाब बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने को लेकर डेट एवं समय की औपचारिक डिटेल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर नतीजे जारी होने से एक दिन पहले साझा कर दी जाएगी। नतीजों के साथ ही बोर्ड की ओर से टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी। परिणाम SMS एवं वेबसाइट से चेक किया जा सकेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की ओर से कल 12th क्लास का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब 10वीं कक्षा का छात्रों को नतीजे जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएसईबी की ओर से रिजल्ट (PSEB 10th Result 2025) आज जारी कर दिया जायेगा वहीं कुछ रिपोर्ट्स में नतीजे कल यानी 16 मई को जारी होने की बात कही जा रही है।
हम आपको बता दें कि बोर्ड की ओर से अभी तक डेट एवं समय को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। 12th क्लास की तरह ही बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर नतीजे जारी होने को लेकर डिटेल साझा की जाएगी। इसलिए छात्रों को समय-समय पर वेबसाइट या इस पेज पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी होगा रिजल्ट एवं टॉपर्स लिस्ट
स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावकों को बता दें कि रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जायेगा। परिणाम घोषित होने के साथ ही राज्य में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी। जो छात्र-छात्राएं टॉपर्स लिस्ट में जगह प्राप्त करेंगे उनको राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा।
एसएमएस एवं वेबसाइट से चेक कर सकेंगे नतीजे
पंजाब बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव हो जायेगा। इसके बाद स्टूडेंट्स रोल नंबर या नाम सबमिट करके रिजल्ट चेक कर सकेंगे और साथ ही मार्कशीट की डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड कर पाएंगे।
एसएमएस से नतीजे चेक करने का तरीका
ऐसे अभिभावक या छात्र जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वे भी स्वयं ही परिणाम चेक कर सकेंगे और कैफे के अतिरिक्त चार्ज से बच सकेंगे। मैसेज से नतीजे चेक करने के लिए आपको SMS में जाकर PB10 लिखकर नंबर- 5676750 पर भेजना होगा। मैसेज भेजने के कुछ देर बाद बोर्ड की ओर से आपका परिणाम इनबॉक्स में भेज दिया जायेगा।
वेबसाइट से रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स
- PSEB Punjab Board Result 2025 Class 10 जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।