LIVE Haryana Board 10th Result 2025 Link: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, यहां दिए लिंक से करें चेक
हरियाणा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद आज (17 मई) 10th क्लास का रिजल्ट (BSEH Haryana Board 10th Result 2025 LIVE Updates) जारी कर दिया गया है। रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट, पासिंग पर्सेंटेज सहित अन्य डिटेल भी साझा कर दी गई हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की ओर से 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज यानी 17 मई 2025 को जारी कर दिया गया है। रिजल्ट की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार और सचिव मुनीश नागपाल की उपस्थिति में की गई है। नतीजे जारी होते ही डायरेक्ट लिंक bseh.org.in पर एक्टिव हो गया है। इसके बाद स्टूडेंट्स रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट लिंक: Secondary Examination Feb./March - 2025 Exam Result
हरियाणा बोर्ड 10वीं क्लास जारी। 92.49% परीक्षार्थी इस वर्ष उत्तीर्ण हुए हैं।
हरियाणा बोर्ड की ओर से आज किसी भी समय 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स bseh.org.in पर मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे ,
हरियाणा बोर्ड 10th क्लास रिजल्ट का लिंक किसी बीच समय एक्टिव हो सकता है। इसके बाद स्टूडेंट्स या उनके माता पिता वेबसाइट bseh.org.in पर या एसएमएस से नतीजे चेक कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने पर इस पेज पर भी लिंक एक्टिव कर दिया जायेगा। इस पर क्लिक करके आप सीधे रिजल्ट चेक करने के सतह ही मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे।
हरियाणा बोर्ड की ओर से छात्रों को वेबसाइट पर जानकारी दी गई है जिसमें बताया गया है कि "Class 10th Results Not Declared yet. Please wait... "
वेबसाइट पर छात्रों को 10th क्लास के रिजल्ट के लिए वेट करने के लिए कहा गया है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।
आपको बता दें कि हरियाणा बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है।
हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया जाएगा जारी। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार और सचिव मुनीश नागपाल की उपस्थिति में नतीजों की घोषणा की जाएगी।
कुल प्राप्तांक, परिणाम की स्थिति पास, फेल या कंपार्टमेंट आदि डिटेल चेक कर सकेंगे।
हरियाणा बोर्ड 10th में पास होने के लिए छात्रों को सबसे विषयों में न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
अगर कोई स्टूडेंट एक या दो विषयों में फेल हो जाता है तो उसे भी पास होने का एक मौका मिलेगा। बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के बाद कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए आवेदन रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद लिए जायेंगे।
ऐसे छात्र जो किसी विषय में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे वे अपनी कॉपी की दोबारा जांच (री-इवैल्युएशन) करवा सकेंगे। पुनर्मूल्यांकन के लिए छात्रों को तय तिथियों के आंसर आवेदन करना होगा।
हरियाणा बोर्ड की ओर से रिजल्ट को लेकर ऑफिशियल डेट एवं टाइम की सूचना जल्द ही दी जा सकती है।
छात्रों को बता दें कि अब आज रिजल्ट जारी होने की संभावना कम है। बोर्ड जल्द ही ऑफिशियल डेट एवं समय की घोषणा करेगा।
वेबसाइट के साथ ही एसएमएस के जरिये भी रिजल्ट चेक किया जा सकेगा। इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में RESULTHB10
हरियाणा बोर्ड 10th रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको रोल नंबर, जन्मतिथि दर्ज करके सबमिट करना होगा। अब आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा। इसके बाद अपने स्कोरकार्ड को प्रिंट कर सकते हैं और अपने रिजल्ट की जांच भी कर सकते हैं।
हरियाणा बोर्ड 10th रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट एवं एसएमएस के जरिये चेक किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसईएच भिवानी बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज 15 मई 2025 को दोपहर 12 बजे से पहले जारी करने की तैयारी है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार 10 बजे से 11:30 बजे के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है। लेकिन हम आपको बता दें कि बोर्ड की ओर से इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
आपको बता दें कि पिछले वर्ष हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट 12 मई को जारी किया गया था। कुल 95.22% स्टूडेंट्स ने परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की थी।
हरियाणा बोर्ड की ओर से रिजल्ट के साथ ही राज्य में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी। टॉपर्स छात्र छात्राओं को राज्य सरकर की ओर से सम्मानित किया जायेगा।
छात्रों को बता दें कि अभी तक हरियाणा बोर्ड की ओर से ऑफिशियल डेट एवं समय की जानकारी साझा नहीं की गई है। जैसे ही डिटेल जारी की जाएगी इस पेज पर अपडेट कर दी जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज यानी 15 मई को हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाना है। हालांकि, अभी तक बोर्ड की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
हरियाणा बोर्ड रिजल्ट कल यानी 15 मई 2025 को जारी किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक बोर्ड की ओर से आधिकारिक टाइम एवं डेट की जानकारी नहीं दी गई है।
हरियाणा बोर्ड 10th रिजल्ट बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार और सचिव मुनीश नागपाल की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जायेगा।
- स्टेज 1- सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा।
- स्टेज 2- होमपेज पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
- स्टेज 3- अब आपको रोल नंबर, जन्मतिथि अंकित करनी होगी।
- स्टेज 4- आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
- स्टेज 5- इसके बाद अपने स्कोरकार्ड को प्रिंट कर सकते हैं।
आपको बता दें कि पिछले साल हरियाणा बोर्ड 10th क्लास का रिजल्ट 12 मई को जारी किया गया था। कुल 95.22% फीसदी स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षाओं में सफलता पाई थी।
हरियाणा बोर्ड की ओर से 12th क्लास का रिजल्ट कल यानी 13 मई को जारी किया जा चुका है। इसके बाद अब 15 मई को रिजल्ट जारी होने की संभावना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल यानी 15 मई 2025 को हरियाणा बोर्ड 10th रिजल्ट जारी किया जा सकता है। डेट एवं टाइम की ऑफिशियल जानकारी कभी भी साझा की जा सकती है।