PPU: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी एवं एलएलबी कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन स्टार्ट, चेक करें पूरा शेड्यूल
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में BA.LLB (5 वर्षीय) और LLB (3 वर्षीय) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो गई है जो 18 अगस्त तक जारी रहेगी। जो भी छात्र इन कोर्सेज में प्रवेश लेना चाहते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट 20 अगस्त 2025 को जारी की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की ओर से पांच वर्षीय बीए एलएलबी एवं 3 वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी गई है। जो भी छात्र PPU में इन कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं वे 7 अगस्त से लेकर 18 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ppup.ac.in पर जाकर भरा जा सकता है। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन स्टार्ट होने की डेट | 7 अगस्त 2025 |
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट | 18 अगस्त 2025 |
आवेदन पत्र में करेक्शन करने की डेट | 19 अगस्त 2025 |
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | 20 अगस्त 2025 |
एडमिशन लेने की लास्ट डेट | 25 अगस्त 2025 |
कौन ले सकता है इन कोर्सेज में प्रवेश
BA.LLB (5 वर्षीय) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छात्र का मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट/ +2 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। LLB (3 वर्षीय) कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण किया हो।
जनरल श्रेणी के छात्र ने 12th/ ग्रेजुएशन न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ, ओबीसी ने 42 प्रतिशत अंकों के साथ और एससी/ एसटी ने 40 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो।
एप्लीकेशन फीस
बीए एएलएलबी एवं एलएलबी पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए छात्रों को आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। जनरल, बीसी 1, बीसी 2 वर्ग के लिए एप्लीकेशन 1500 रुपये एवं एससी, एसटी वर्ग के लिए 1000 रुपये तय की गई है। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको बीए एलएलबी/ एलएलबी एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- मांगी गई डिटेल दर्ज करके पहले एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
- इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।