Post Office GDS Result 2024: डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती परिणाम घोषित, इस लिंक से देखें पहली मेरिट लिस्ट
भारतीय डाक विभाग ने विभिन्न सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती के नतीजों (Post Office GDS Result 2024) की घोषणा सोमवार 19 अगस्त को करते हुए विभिन्न सर्किल की सूची देखने के लिए अलग-अलग लिंक को आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार विभिन्न सर्किल के लिए एक्टिव लिंक वाले पेज पर पहुंच सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। डाक विभाग GDS भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए बडी़ खबर। भारतीय डाक विभाग ने विभिन्न सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती के नतीजों की घोषणा कर दी है। विभाग द्वारा नतीजों के अंतर्गत विभिन्न सर्किल के लिए घोषित रिक्त पदों के सापेक्ष चयनित उम्मीदवारों की योग्यता सूची (Merit List) सोमवार, 19 अगस्त को जारी कर दी। इसके साथ ही डाक विभाग ने विभिन्न सर्किल की सूची देखने के लिए अलग-अलग लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, indiapostgdsonline.gov.in पर एक्टिव कर दिया है।
Post Office GDS Result 2024: इन स्टेप में देखें परिणाम
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने भारतीय डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती जुलाई 2024 के लिए आवेदन किया है, वे शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद होम पेज ही दिए गए सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करके या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक उम्मीदवार विभिन्न सर्किल के लिंक वाले पेज पर पहुंच सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवारों को अपने सम्बन्धित सर्किल के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट PDF फॉर्मेट में ओपेन होगी। इस सूची में उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च कर सकेंगे।
डाक विभाग GDS भर्ती 2024 परिणाम लिंक
Post Office GDS Result 2024: सफल उम्मीदवारों के लिए अगला चरण
जिन उम्मीदवारों को भारतीय डाक विभाग द्वारा विभिन्न सर्किल के लिए सफल घोषित किया गया है, उन्हें अगले चरण में दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस सम्बन्ध सूचना डाक विभाग द्वारा उम्मीदवारों को उनके सर्किल के कार्यालय के माध्यम से दी जाएगी। हालांकि, उम्मीदवार डाक विभाग GDS भर्ती पोर्टल पर प्रकाशित होने वाली सूचनाओं पर भी नजर रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।