India Post GDS Result 2024: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद, इस तरह डाउनलोड कर सकेंगे मेरिट लिस्ट
ग्रामीण डाक सेवक के कुल 44228 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई से 5 अगस्त तक पूर्ण की गई थी। अब इंडियन पोस्ट की ओर से जल्द ही पहली मेरिट लिस्ट जारी होने की उम्मीद है। मेरिट लिस्ट जारी होते ही अभ्यर्थी तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम की जांच कर सकेंगे। चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती (GDS) 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नतीजे जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय डाक की ओर से GDS 1st मेरिट लिस्ट कभी भी जारी की जा सकती है। मेरिट लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी की जाएगी जिसमें उम्मीदवारों की रजिस्ट्रेशन आईडी समेत अन्य डिटेल दर्ज होगी।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में होना होगा शामिल
मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर इस लिस्ट में दर्ज होगा वे भर्ती के अगले चरण दस्तावेज सत्यापन के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए इंडियन पोस्ट की ओर से डेट्स की घोषणा नतीजे जारी होने के बाद की जा सकती है। अभ्यर्थियों को तय तिथियों में इस प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना होगा। जो उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में सफलता प्राप्त करेंगे उनको रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
कैसे डाउनलोड कर सकेंगे मेरिट लिस्ट
- इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट 2024 जारी होने के बाद आपको ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको मेरिट लिस्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
- अब आप इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर चेक परिणाम की जांच कर सकते हैं।
44 हजार से अधिक पदों पर होनी है भर्ती
आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 44228 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह नियुक्तियां देश के विभिन्न राज्यों के अंतर्गत निर्धारित पदों पर की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।