Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी ने एग्जाम वॉरियर्स को नेगेटिविटी, स्ट्रेस से दूर रहने का सिखाया पाठ

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 01:49 PM (IST)

    परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण का आयोजन दिल्ली की एतिहासिक सुंदरी नर्सरी में किया गया। इसमें देशभर के अलग-अलग राज्यों से छात्रों ने भाग लिया और पीएम से सवाल पूछे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दिए और उन्हें एग्जाम स्ट्रेस से लड़ने के गुण सिखाए। पढ़ाई के साथ ही पीएम ने एग्जाम वॉरियर्स को व्यावहारिकता का पाठ भी पढ़ाया।

    Hero Image
    Pariksha Pe Charcha 2025: संपन्न हुआ परीक्षा पे चर्चा 2025 का कार्यक्रम, यहां पढ़ें पूरी डिटेल। image-doordarshan

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संपन्न हो चुका है। परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण का आयोजन दिल्ली की एतिहासिक सुंदरी नर्सरी में आयोजित किया गया जिसमें पीएम मोदी ने देशभर के अलग-अलग राज्यों से आये छात्रों से संवाद किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने एग्जाम वॉरियर्स (स्टूडेंट्स) द्वारा पूछे गए प्रश्नों का आंसर दिया वहीं अपने कई अनुभवों को साझा करते हुए उन्हें मोटिवेट किया। छात्रों के साथ ही पीएम ने माता-पिता एवं टीचर्स को भी स्टूडेंट्स को मोटिवेट करने का पाठ पढ़ाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्रेशन से लड़ने का दिया गुरु मंत्र

    पीएम ने परीक्षा पे चर्चा में स्टूडेंट्स को डिप्रेशन से लड़ने का तरीका बताया। पीएम ने कहा कि हर बच्चा जब छोटा होता है तो आसानी से अपने माता-पिता एवं अपने बड़ों से अपनी बातों को साझा कर लेता है, लेकिन जैसे-जैसे वे बड़े होते जाते हैं वे अपनी बातें शेयर करने से बचने लगते हैं। उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए। पीएम ने कहा कि स्टूडेंट्स एग्जाम के समय अपनी बातों को जरूर शेयर करें, इससे वे डिप्रेशन से बचे रह सकते हैं।

    किताबी कीड़ा न बनने की दी सलाह

    पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा में स्टूडेंट्स को किताबी कीड़ा न बनने की सलाह दी है।

    टीचर्स और माता-पिता को प्रेशर न डालने को कहा

    पीएम ने टीचर्स और माता-पिता को अपने बच्चों पर अनावश्यक प्रेशर न देने को कहा है। उन्होंने टीचर्स से पेरेंट्स को सलाह देते हुए कहा कि हो सकता है आपका बच्चा पढ़ाई में अच्छा न हो लेकिन उसमें अवश्य ही एक ऐसा टैलेंट होगा जो उसे आगे बढ़ा सकता है। ऐसे में आप अपने बच्चे की काबिलियत को पहचानें और उसको उस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।

    image-doordarshan

    नींद और पौष्टिक आहार जरूरी

    पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स से बात करते हुए बताया कि एग्जाम के समय अच्छी नींद और अच्छा खाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। अगर यह चीजें सही नहीं होंगी तो इसका असर स्टूडेंट्स की तैयारी पर भी दिखाई देगा। अच्छे स्वास्थ्य को पीएम ने सफलता की कुंजी बताया है।

    प्रेशर से लड़ने के लिए पुराने पेपर्स को हल करने की सलाह

    स्टूडेंट्स को पीएम ने ज्यादा से ज्यादा पुराने पेपर्स को हल करने की सलाह दी है। पुराने प्रश्न पत्रों के हल करने से आपको एग्जाम से जुड़ी बारीकियां सीखने को मिलेंगी और इससे आपके अंदर से एग्जाम को लेकर डर भी समाप्त हो जायेगा।

    image-doordarshan

    किसी बात को आत्मसात करने के लिए पढ़ाया पाठ

    किसी भी बात को आत्मसात करने के लिए पीएम ने 4 बिंदुओं को जरूरी बताया है-

    • LISTEN: किसी भी बात को ध्यान से सुनें।
    • QUESTION: किसी बात को सुनने के बात उसके बारे में प्रश्न करें।
    • UNDERSTAND: अब उस चीज को समझें और सोचें।
    • APPLY: अंत में उसको खुद कर अप्लाई करें।

    image-doordarshan

    दबाव से निपटने के लिए पढ़ाई पर करें फोकस

    एग्जाम के स्ट्रेस से निपटने के लिए छात्रों को पीएम मोदी ने पढ़ाई पर फोकस करने को कहा। पीएम ने कहा कि जिस तरह बल्लेबाज स्टेडियम में नारे और शोर को अनदेखा करके गेंद पर ध्यान केंद्रित करता है उसी तरह एग्जाम के समय आपको भी केवल पढ़ाई पर ही ध्यान केंद्रित करना है।

    यह भी पढ़ें- Live Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा में पीएम ने दिया एग्जाम प्रेशर से लड़ने का गुरु मंत्र, किताबी कीड़ा न बनने की सलाह