Pariksha Pe Charcha में Deepika Padukone ने स्कूलों के दिन से लेकर डिप्रेशन तक पर की खुलकर बात, आज आएगा एपिसोड
इस साल परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम का आठवां संस्करण आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए इस वर्ष साढ़े 3 करोड़ से अधिक स्टूडेंट्स टीचर और पैरेंट्स से रजिस्ट्रेश करवाया है जो कि पिछले सालों के मुकाबले कहीं अधिक है। बता दें कि इस प्रोग्राम का आयोजन पहली बार साल 2018 में नई दिल्ली में किया गया था। इसके बाद से प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम कराया जाता है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम इस साल नए अवतार में पेश किया जा रहा है। इसी क्रम में बीते दिन कार्यक्रम का पहला एपिसोड पेश किया गया था। इस दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टूडेंट्स को किताबी कीड़ा न बनने और स्ट्रेस से कैसे दूर रहें, इस बारे में सिखाया था। वहीं, अब कल इस प्रोगामा का दूसरा एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। इसमें दीपिका पादुकोण बतौर गेस्ट नजर आएंगी और स्टूडेंट्स से बातचीत करेंगी। साथ ही मेंटल हेल्थ को बेहतर रखने के टिप्स देंगी।
एक्ट्रेस और मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया है। सेकेंड एपिसोड के लिए जारी किए गए टीजर में, दीपिका यह बताती हुई नजर आती हैं कि- ‘मैं बहुत ही शरारती बच्ची थी। सोफा, टेबल और कुर्सी पर कूदती- फांदती रहती थीं। उन्होंने कहा कि, कभी-कभी हम बहुत स्ट्रेस्ड हो जाते हैं, जैसे- मैं मैथ्स में बहुत वीक थी और आज भी हूं। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि- मैं बस काम करती गई और फिर एक दिन ऐसा आया, जब मैं बेहोश हो गई थी। कुछ दिनों बाद में मुझे अहसास हुआ था कि, मुझे डिप्रेशन हुआ था। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि, अपनी भावनाओं को दबाने के बजाय उन्हें व्यक्त करना चाहिए।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने एक्ट्रेस से मेंटल हेल्थ से जुड़े कई सवाल किए। इस सेशन में एक छात्रा ने अभिनेत्री से पूछा कि, ऐसी क्या महत्वर्पूण चीजें हैं, जो मेंटल हेल्थ को सुधारने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा, कई अन्य स्टूडेंट्स ने भी अभिनेत्री से सवाल पूछे। साथ ही कार्यक्रम के एंकर ने स्टूडेंट्स से पूछा कि आज के प्रोगाम से उन्होंने क्या सीखा ? इस पर भी स्टूडेंट्स ने अलग-अलग जवाब दिए।
Get ready for the much-awaited second episode of #ParikshaPeCharcha2025 featuring none other than@deepikapadukone !
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) February 11, 2025
In this engaging session, she opens up about the importance of mental health and student well-being, sharing valuable insights and personal experiences. She… pic.twitter.com/wzyJtW4PVc
PPC 2025: इस साल परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम में बाॅलीवुड से लेकर खेल तक कई फील्ड के सेलिब्रेटीज होंगे शामिल
परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम में पहली बार, आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु, मैरी कॉम, अवनि लेखरा, रुजुता दिवेकर, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर, टेक्निकल गुरुजी, राधिका गुप्ता समेत अन्य हस्तियां शामिल होंगी।
यह भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha में पीएम मोदी ही नहीं दीपिका पादुकोण समेत ये हस्तियां भी देंगी टिप्स, इस दिन होगा आयोजन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।