Pariksha Pe Charcha 2024: परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन विडों कुछ ही देर में हो जाएगी बंद, तुरंत कर लें आवेदन
परीक्षा पे चर्चा (PPC 2024) में रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है। ऐसे में जो छात्र टीचर्स या माता-पिता परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछना चाहते हैं वे बिना देरी करते हुई तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। पीपीसी 2024 का आयोजन 29 जनवरी 2024 को किया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड एग्जाम से पहले बच्चों के परीक्षा तनाव को दूर करने और उन्हें सफलता के लिए प्रेरित करने के लिए "परीक्षा पे चर्चा 2024" में कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसमें वे छात्रों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर भी देंगे। इस कार्यक्रम के लिए अब डेट की घोषणा भी कर दी गयी है। PPC 2024 का आयोजन 29 जनवरी 2024 को किया जाएगा।
परीक्षा पे चर्चा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस जारी है और इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 12 जनवरी 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो स्टूडेंट्स पीएम मोदी से सवाल पूछना चाहते हैं और अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in/ppc-2024 पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
Pariksha Pe Charcha 2024: कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
परीक्षा पे चर्चा 2024 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in/ppc-2024 पर जाना है। वेबसाइट के होम पेज पर स्टूडेंट्स को लॉगिन विथ OTP लिंक (सर्वर-1 या सर्वर-2) पर क्लिक करना होगा। अब अगले पेज पर आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करके खुद को रजिस्टर कर लेना है।
Pariksha Pe Charcha 2024 Registration Direct Link
PPC 2024: करोड़ों की संख्या में छात्र ले रहे हैं भाग
परीक्षा पे चर्चा 2024 में शामिल होने के लिए अब तक लगभग 2 करोड़ स्टूडेंट्स, टीचर और पैरेंट्स खुद को रजिस्टर कर चुके हैं। वेबसाइट पर दी गयी जानकरी के अनुसार अब तक 181.16+ लाख स्टूडेंट्स, 13.52+ टीचर्स और 4.74+ माता-पिता इसमें शामिल होने के लिए खुद को रजिस्टर कर चुके हैं।
अगर आप भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपके पास अंतिम मौका है। इच्छुक छात्र, टीचर या माता-पिता कल तक परीक्षा पे चर्चा 2024 में शामिल होने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Board Exam: कल से भरें राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं के बोर्ड परीक्षा फॉर्म rajshaladarpan.nic.in पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।