Oil India Recruitment 2025: ग्रेड-III, V और VII के लिए आवेदन शुरू, एक लाख से अधिक मिलेगा वेतन
ऑयल इंडिया लिमिटेड की ओर से ग्रेड-III V और VII के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 262 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवार इन पदों पर 18 अगस्त 2025 रात 1159 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। यहां देखें पूरी डिटेल्स।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: ऑयल इंडिया लिमिटेड की ओर से ग्रेड-III, V और VII के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जारी अधिसूचना के तहत ग्रेड-III, V और VII के पदों पर भर्ती के लिए कुल 262 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। अगर आप भी ऑयल इंडिया लिमिटेड में नौकरी करना चाहते हैं, तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई, 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जाकर 18 अगस्त, 2025 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
- ग्रेड-III के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं, 12वीं व संबंधित विषय में डिप्लोमा किया हो। साथ ही उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव भी होना चाहिए।
- ग्रेड-V के पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा दसवीं, बारहवीं, बीएससी नर्सिंग या डिप्लोमा किया हो।
- ग्रेड-VII के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कक्षा दसवीं व संबंधित विषय में डिप्लोमा किया हो।
आयु-सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 अगस्त, 2025 के अनुसार 18 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही पदानुसार अधिकतम आयु 30, 31, 33, 35, 36 और 38 वर्ष निर्धारित की गई है।
वेतनमान
ग्रेड-III के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 26,600 रुपये से लेकर 90,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। ग्रेड-V के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 32,000 रुपये से लेकर 1,27,000 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त ग्रेड-VII के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 37,500 रुपये से लेकर 1,45,000 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।
ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन फीस का भुगतान भी करना होगा। सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है। जबकि एससी व एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।