Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RPSC Recruitment 2025: सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमाण्डर के पदों पर निकली भर्ती, एप्लीकेशन विंडो 10 अगस्त से स्टार्ट

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 05:29 PM (IST)

    आरपीएससी ने उप-निरीक्षक और प्लाटून कमाण्डर के कुल 1015 पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन विंडो 10 अगस्त को एक्टिव कर दी जाएगी। साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए स्नातक जरूरी है।

    Hero Image
    RPSC Recruitment 2025: यहां देखें पात्रता मानदंड संबंधित जानकारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC) की ओर से कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। आरपीएससी ने उप-निरीक्षक और प्लाटून कमाण्डर के कुल 1015 पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार राजस्थान में उप-निरीक्षक या प्लाटून कमाण्डर के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। बता दें, इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त, 2025 से शुरू हो जाएगी। साथ ही आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 08 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पद संबंधित विवरण

    • उप निरीक्षक (एपी)- 896
    • उप निरीक्षक (एपी) सहरिया- 4
    • उप निरीक्षक (एपी) अनुसूचित क्षेत्र- 25
    • उप निरीक्षक (आईबी)- 26
    • प्लाटून कमाण्डर (आरएसी)-64

    शैक्षणिक योग्यता व रजिस्ट्रेशन फीस

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को देवनागरी हिंदी लिखी हुए भाषा में काम करने का अनुभव व राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। बता दें, सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 600 रुपये, एससी व एसटी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 400 रुपये निर्धारित की गई है।

    आयु-सीमा

    उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। राजस्थान राज्य के एससी व एसटी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट और राजस्थान राज्य के एससी व एसटी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी महिला उम्मीदवारों को आयु-सीमा में दस वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। साथ ही सामान्य वर्ग की महिला को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

    परीक्षा पैटर्न

    लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से हिंदी विषय से 200 अंकों के प्रश्न और सामान्य ज्ञान व विज्ञान विषय से 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है। 

    यह भी पढ़ें: MPTET Varg 3 Recruitment 2025: प्राइमरी टीचर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां esb.mp.gov.in करें आवेदन