Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OFSS Bihar 11th Admission 2025: बिहार 11वीं एडमिशन की तीसरी चयन सूची जारी, 31 जुलाई तक रहेगा दाखिला लेना का मौका

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 03:05 PM (IST)

    बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए तीसरी चयन सूची (Bihar 11th Admission 3rd List) जारी कर दी गई है। चयन सूचित सभी जिलों के अनुसार अलग अलग जारी की गई है। अभिभावक या स्टूडेंट्स तुरंत ही लिस्ट वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।

    Hero Image
    OFSS Bihar 11th Admission 2025 यहां से करें डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विद्यालय समिति (BSEB) द्वारा सत्र 2025-27 के लिए राज्य के स्कूलों में +2 स्कूलों में कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट (OFSS Inter 3rd Merit List 2025) जारी कर दी गई है। तीसरी चयन सूची ऑनलाइन माध्यम से BSEB की ऑफिशियल ऑफिशियल वेबसाइट ofssbihar.net पर जारी की गई है। छात्र या अभिभावक तुरंत ही अपने पोर्टल पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके सिलेक्शन लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडमिशन के लिए महत्वपूर्ण डेट्स

    बीएसईबी की ओर से तीसरी लिस्ट के आधार पर नामांकन की तिथि 28 से 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इसके बाद शिक्षण संस्थान द्वारा वेबसाइट पर लॉग इन कर सीट अपडेट किये जाने की लास्ट डेट 1 अगस्त 2025 निर्धारित है।

    OFSS Bihar 11th Admission 2025 

    एडमिशन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी के लिए असुविधा होने पर हेल्प लाइन नंबर 0612- 2230009 पर संपर्क किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें -  इंजीनियरिंग, मेडिकल और सीए की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए स्कॉलरशिप, यहां देखें कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप

    17.50 लाख सीटों पर क्लास 11वीं के लिए होगा नामांकन

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। पहले दो चरणों के बाद अब तीसरी सिलेक्शन लिस्ट जारी कर दी गई है। समिति ने इंटर स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, इंटर महाविद्यालयों की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

    इस बार 10, 006 शिक्षण संस्थानों की सूची संकायवार सीटों के साथ जारी की गई। जिसमें 17.50 लाख से अधिक सीटों पर 1111 वीं में नामांकन होना है। डिग्री कालेजों में इंटर में नामांकन नहीं होगा।

    यह भी पढ़ें- 12th एवं ग्रेजुएट युवा इन पदों पर पा सकते हैं सरकारी जॉब, भर्ती डिटेल, चयन प्रक्रिया सहित पूरी डिटेल यहां से करें चेक