NVS Class 6 Admission: फिर बढ़ी लास्ट डेट, अब 31 Aug तक करें नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आवेदन
NVS ने कहा कि आवेदन करने के बाद भी करेक्शन विंडो खुली रहेगी। इसके मुताबिक 31 NVS Class 6 Admission अगस्त 2023 को ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बीतने के बाद 2 सितंबर तक अभिभावक अपने बच्चे के प्रवेश फॉर्म में आवश्यक बदलाव कर सकेंगे। हालांकि उन्हें कुछ निर्धारित सेक्शन में ही परिवर्तन करने का मौका मिलेगा। ज्यादा जानकारी के लिए पैरेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। NVS Class 6 Admission 2024: नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 6 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है। इसके तहत अब पैरेंट्स 31 अगस्त, 2023 तक इस कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब ऐसे में, जो भी इच्छुक अभिभाावक किसी कारणवश अपने बच्चे का एडमिशन फॉर्म नहीं भर पाए थे, वे अब ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा छह में दाखिला के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट पहले 10 अगस्त थी, जिसे बढ़ाकर 17 अगस्त किया गया है। इसके बाद NVS ने इसे आगे बढ़ाकर 25 अगस्त किया था। वहीं, अब एक बार फिर आवेदन करने की अंतिम तिथि को 31 अगस्त, 2023 तक के लिए बढ़ाया गया है। अब इस मौके को इच्छुक अभिभावक हाथ से न जाने दें और फटाफट आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें।
खुली रहेगी करेक्शन विंडो
NVS ने कहा कि आवेदन करने के बाद भी करेक्शन विंडो खुली रहेगी। इसके मुताबिक, 31 अगस्त, 2023 को ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बीतने के बाद 2 सितंबर तक अभिभावक अपने बच्चे के प्रवेश फॉर्म में आवश्यक बदलाव कर सकेंगे। हालांकि, उन्हें कुछ निर्धारित सेक्शन में ही परिवर्तन करने का मौका मिलेगा। ज्यादा जानकारी के लिए पैरेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
JNV Class 6 Admission: एनवीएस कक्षा 6 में एडमिशन के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in.पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर, 'एनवीएस कक्षा 6 पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें। अब 'कक्षा VI पंजीकरण 2024 के लिए यहां क्लिक करें' पर क्लिक करें। आवेदन पत्र भरें। अब सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पत्र जमा करें। अब आगे उपयोग के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।