JNVST 2022: नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, जानें आयु सीमा
NVS Class 6 Admission 2022 नवोदय विद्यालयों में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आयोजित किए जाने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (जेएनवीएसटी) 2022 के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख आज यानि 15 दिसंबर 2021 को समाप्त हो रही है।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के विद्यालय शिक्षा विभाग के अधीन नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) के माध्यम से संसाचिलत देश भर के जवाहर नवोदय विद्यालयों (जेएनवी) में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के दौरान कक्षा 6 में दाखिले का इंतजार कर रहे पैरेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। इन नवोदय विद्यालयों में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आयोजित किए जाने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (जेएनवीएसटी) 2022 के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख आज यानि 15 दिसंबर 2021 को है। ऐसे में जिन इच्छुक पैरेंट्स ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द पंजीकरण कर लें, क्योंकि आखिरी क्षणों में आधिकारिक वेबसाइट पर तकनीकी समस्या होने की संभावना रहती है। बता दें कि इससे पहले नवोदय विद्यालय समिति ने जेएनवीएसटी 2022 के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख, जो कि 30 नवंबर को समाप्त हो रही थी, उसे बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी थी।
NVS कक्षा 6 में दाखिले के लिए आयु सीमा
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी जेएनवीएसटी क्लास 6 2022 प्रॉस्पेक्टस के अनुसार उन्हीं स्टूडेंटस का प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण किया जा सकता है, जो कि वर्ष 2021-22 के दौरान कक्षा 5 में पढ़ रहे हों और उनका जन्म 1 मई 2009 से पहले 30 अप्रैल 2013 के बाद न हुआ हो।
NVS कक्षा 6 में दाखिले के लिए आयु सीमा
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी जेएनवीएसटी क्लास 6 2022 प्रॉस्पेक्टस के अनुसार उन्हीं स्टूडेंटस का प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण किया जा सकता है, जो कि वर्ष 2021-22 के दौरान कक्षा 5 में पढ़ रहे हों और उनका जन्म 1 मई 2009 से पहले 30 अप्रैल 2013 के बाद न हुआ हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।