Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Nursery Admission: दिल्ली नर्सरी दाखिले के लिए जानें कैसे करें आवेदन, आयु सीमा, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और शेड्यूल

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Sun, 19 Dec 2021 06:44 AM (IST)

    Delhi Nursery Admission 2022 स्कूलों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू होने की कंडीशन के साथ नर्सरी कक्षा में न्यूनतम 3 वर्ष की आयु वाले (1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 के बीच जन्मे) बच्चों का दाखिला लेने की घोषणा की है।

    Hero Image
    दिल्ली नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन 7 जनवरी 2022 तक किए जा सकेंगे।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित विभिन्न निजी स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के दौरान नर्सरी और अन्य कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुकी है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार निजी गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों में इंट्री लेवल क्लासेस में इस वर्ष प्रवेश लिए आवेदन 15 दिसंबर से 7 जनवरी 2022 तक किए जा सकेंगे। वहीं, निदेशालय द्वारा सभी स्कूलों एडमिशन क्राइटेरिया को अपनी वेबसाइट पर 14 दिसंबर 2021 तक अपलोड करने के निर्देश जारी किए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली नर्सरी दाखिला 2021 के लिए कैसे करें आवेदन?

    दिल्ली नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन के लिए पैरेंट्स को वांछित स्कूल की वेबसाइट पर विजिट करना होगा और उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन फॉर्म को भरकर सबमिट करना होगा। हालांकि, कई स्कूलों द्वारा ऑफलाइन फॉर्म जमा करने की व्यवस्था की गयी है तो पैरेंट्स को दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2021 अप्लीकेशन फॉर्म तो उनकी वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा या स्कूल में जाकर प्राप्त करना होगा। इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर, निर्धारित डॉक्यूमेंट्स को अटैच करते हुए स्कूल में जमा कराना होगा। साथ ही, पैरेंट्स को ध्यान देना चाहिए उन्हें नर्सरी अप्लीकेशन फॉर्म ऐडमिशन फॉर्म सबमिट करने के लिए उन्हें स्कूल द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा, जिसके बारे में में वे स्कूल से पता कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - Delhi Nursery Admission 2022: दिल्ली नर्सरी दाखिले का शेड्यूल जारी, 15 दिसंबर से करें रजिस्ट्रेशन

    आयु सीमा

    आम तौर पर दिल्ली सरकार के नियमों के अनुसार दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु 4 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, केजी कक्षा के लिए 5 वर्ष और पहली कक्षा के लिए 6 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 31 मार्च 2022 से की जाएगी। इसके अतिरिक्त, वर्ष 2018 से लागू इस आयु सीमा के साथ निदेशालय द्वारा 30 दिन की छूट दी जाती रही है। इस वर्ष के लिए इस छूट के बारे में जानकारी के लिए पैरेंट्स सम्बन्धित स्कूल में सम्पर्क कर सकते हैं।

    दूसरी तरफ, दिल्ली के कई निजी स्कूलों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू होने की कंडीशन के साथ नर्सरी कक्षा में न्यूनतम 3 वर्ष की आयु वाले बच्चों का भी दाखिला लेने की घोषणा की है। इन स्कूलों द्वारा 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 के बीच जन्मे बच्चों का दाखिला नर्सरी में लिया जाएगा।

    दिल्ली नर्सरी दाखिला 2021 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

    • बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट
    • बच्चे, माता और पिता की पासपोर्ट साइज फोटो
    • बच्चे की माता-पिता के साथ कंबाइंड पासपोर्ट साइज फोटो
    • बच्चे का आधार कार्ड (यदि बना हो)
    • माता या पिता का आधार कार्ड

    दिल्ली नर्सरी दाखिले 2021 का शेड्यूल

    • स्कूल को वेबसाइट पर मानदंड अपलोड करने की आखिरी तारीख - 14 दिसंबर 2021
    • पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने की तारीख - 15 दिसंबर 2021
    • फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि - 7 जनवरी 2022
    • स्कूलों द्वारा अंक अपलोड करने की तारीख - 28 जनवरी 2022
    • चयनित उम्मीदवारों की पहली सूची का प्रदर्शन - 4 फरवरी 2022
    • माता-पिता के प्रश्नों का समाधान - 5-12 फरवरी 2022
    • चयनित उम्मीदवारों की दूसरी सूची - 21 फरवरी 2022
    • दूसरी सूची के तहत माता-पिता के प्रश्नों का समाधान - 22-28 फरवरी 2022
    • बाद की सूची (यदि कोई हो) को जारी करने की तारीख - 15 मार्च 2022
    • प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख - 31 मार्च 2022