नवोदय विद्यालय में कराना है बच्चे का एडमिशन तो पहले समझ लें पूरी प्रवेश प्रक्रिया, नहीं आएगी कोई मुश्किल
छठवीं कक्षा के लिए दो घंटे की परीक्षा आयोजित की जाती है। इस प्रवेश परीक्षा में मेंटल एबिलिटी अरिथमेटिक टेस्ट और लैंग्वेज टेस्ट से जुड़े क्वैश्चन पूछे जाते हैं। परीक्षा का पूर्णांक 100 अंकों का होता है। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं। यह परीक्षा पांचवीं कक्षा के कोर्स के आधार पर होती है। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन जवाहर नवोदय विद्यालयों में कराना चाहते हैं तो आपके लिए काम की अपडेट है। आज हम इन विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी सब अपडेट देने जा रहे हैं। इसके तहत, हम आपको बताएंगे कि एनवीएस स्कूलों में 6वीं और 9वीं कक्षाओं में दाखिले के लिए अनिवार्य शैक्षणिक सहित अन्य क्या योग्यता मांगी जाती हैं। इन कक्षाओं में दाखिले के लिए आयु सीमा सहित अन्य नियम और शर्तें क्या है। आइए समझते हैं विस्तार से।
जवाहर नवोदय विद्यालय आवासीय होते हैं। इनका संचालन शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया जाता है। इसके तहत छठवीं और नौंवी कक्षाओं में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा का नाम है, जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (जेएनवीएसटी)। इस टेस्ट के लिए हर साल आवेदन फॉर्म रिलीज किए जाते हैं। इन आवेदन फॉर्म को ठीक ढंग से भरने के बाद कैंडिडेट्स को एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होना होता है।
NVS class 6th, 9th Age Limit :ये मांगी जाती है 6वीं, 9वीं कक्षा के लिए योग्यता और एज लिमिट
छठीं और नौंवी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को पूरे एकेडमिक सेशन के लिए किसी सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में पांचवीं और आठवीं कक्षा में पढ़ना चाहिए। 6वीं कक्षा के लिए एडमिशन लेने वाले छात्र की उम्र 9 से 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, नौंवी कक्षा में प्रवेश चाहने वाले स्टूडेंट्स की आयु 13-15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
NVS class 6th Exam Pattern: ये हैं छठवीं कक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न
एनवीएस में छठवीं कक्षा के लिए दो घंटे की परीक्षा आयोजित की जाती है। इस प्रवेश परीक्षा में मेंटल एबिलिटी, अरिथमेटिक टेस्ट और लैंग्वेज टेस्ट से जुड़े क्वैश्चन पूछे जाते हैं। परीक्षा का पूर्णांक 100 अंकों का होता है। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं। यह परीक्षा पांचवीं कक्षा के कोर्स के आधार पर होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।