Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    KVS Class 1 Admission 2024: 1 अप्रैल से शुरू होंगे पहली कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, ये डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार

    Updated: Thu, 07 Mar 2024 12:57 PM (IST)

    केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में एडमिशन की राह देख रहे पैरेंट्स के लिए अहम अपडेट है। अगले महीने यानी कि 1 अप्रैल 2024 से फर्स्ट क्लास में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। संभावना है कि अभिभावकों को लगभग 20 दिन का समय फॉर्म भरने के लिए दिया जा सकता है। इसके बाद सूची प्रकाशित की जाएगी।

    Hero Image
    KVS Class 1 Admission 2024: 1 अप्रैल से शुरू होंगे पहली क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन, ये डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगले महीने 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इस कक्षा के लिए आवेदन फॉर्म कब तक स्वीकार किए जाएंगे, फिलहाल इसकी तिथि घोषित नहीं की गई है। उम्मीद है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए फर्स्ट क्लास एडमिशन का फुल शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in/admission पर रिलीज करेगा। फिलहाल, केवीएस के टेस्टिंग पोर्टल https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख के बारे में जानकारी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही पोर्टल पर यह भी यह लिखा गया है कि यह केवल टेस्टिंग पोर्टल है और उस पर रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं है। इसलिए अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिशन से जुड़ी डिटेल्स के लिए केवल https://kvsangathan.nic.in पर ही विजिट करें। केवीएस कक्षा 1 में प्रवेश के लिए बच्चों की आयु सीमा 6 वर्ष होनी चाहिए। इससे कम आयु वाले बच्चों के फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

    KVS Class 1 Admission 2024: इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार

    केवीएस फर्स्ट क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन करने के इच्छुक पैरेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे पहले से निर्धारित डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखें, जिसकी उन्हें अप्लाई करते वक्त जरूरत पड़ेगी। पैरेंट्स को, जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी- उनमें जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र, बच्चे की तस्वीर, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र वैलिड फोन नंबर, वैलिड ईमेल एड्रेस सहित दस्तावेज अपने पास रखना चाहिए।

    KVS Class 1 Admission 2024: केवीएस पहली कक्षा के लिए ऐसे कर पाएंगे आवेदन 

    सबसे पहले पैरेंट्स को केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की आधिकारिक वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/index.html पर जाएं। अब होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके पंजीकरण करें। केवीएस प्रवेश आवेदन पत्र भरें। सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। सबमिट विकल्प पर क्लिक करें। भविष्य के संदर्भ के लिए केवीएस प्रवेश फॉर्म डाउनलोड करें।

    यह भी पढ़ें: KVS Admission 2024: केवीएस फर्स्ट क्लास एडमिशन से जुड़ी बड़ी अपडेट, पैरेंट्स जानें कब से शुरू होंगे आवेदन