Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KVS Admission 2024: केवीएस फर्स्ट क्लास एडमिशन से जुड़ी बड़ी अपडेट, पैरेंट्स जानें कब से शुरू होंगे आवेदन

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 11:56 AM (IST)

    केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। सूचना रिलीज होने के बाद से ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अभिभावकों को आवेदन पत्र भरने के लिए 15 दिन से ज्यादा का समय दिया जा सकता है। इसके बाद सूची जारी की जा सकती है। हालांकि सटीक अपडेट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही मिल सकती है।

    Hero Image
    KVS Admission 2024: इस तारीख से शुरू हो सकते हैं केवीएस पहली कक्षा के रजिस्ट्रेशन, ये रही अन्य जरूरी डिटेल

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में एडमिशन की राह देख रहे पैरेंट्स के लिए अहम सूचना है। फर्स्ट क्लास में दाखिले की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है। हालांकि, अभी तक केवीएस की ओर से कोई ऑफिशियल सूचना रिलीज नहीं की गई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसी महीने के आखिर तक प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि पिछले वर्ष 2023 में 25 मार्च, 2024 को नोटिफिकेशन जारी करके 27 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। अभिभावकों को 17 अप्रैल, 2024 तक आवेदन करने का मौका दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी आधार पर संभव है कि शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए भी इस महीने के अंत तक दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, सटीक अपडेट की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in पर विजिट करना चाहिए।

    KVS Class 1 Admission 2024: केवीएस में फर्स्ट क्लास में एडमिशन के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

    सबसे पहले अभिभावकों को आधिकारिक वेबसाइट kvsagathan.nic.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर, केवीएस कक्षा 1 प्रवेश 2024 के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें। अपने विवरण जैसे लॉगिन कोड, बच्चे की जन्म तिथि और मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करें। आवश्यक विवरण भरें और फॉर्म जमा करें। अंतिम पेज को डाउनलोड करें और आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।

    KVS Class 1 Admission 2024: ये होनी चाहिए आयु

    केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 6 साल होना अनिवार्य है। इससे कम उम्र के बच्चे का एडमिशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए पैरेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे इस बात का पूरा ध्यान रखें। 

    यह भी पढ़ें: Ministry of Education: कक्षा 1 में दाखिले की उम्र 6 साल से अधिक, जानें क्या है विभिन्न कक्षाओं के लिए आयु-सीमा

     

    comedy show banner