Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NVS Admission 2024: नवोदय विद्यालयों की 9वीं और 11वीं कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन तिथि 7 नवंबर तक एक्सटेंड

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 01:34 PM (IST)

    NVS Class 9 11 Admissions 2024 नवोदय विद्यालय समिति की ओर से कक्षा 9 और कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 7 नवंबर 2023 निर्धारित की गयी है। इसलिए ऐसे छात्र जिन्होंने अभी तक प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म नहीं भरा है वे बिना अंतिम तिथि का इंतजार करते हुए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    NVS Admission 2024: एनवीएस में प्रवेश के लिए 7 नवंबर तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। NVS Admission 2024: देशभर के नवोदय विद्यालयों में सत्र 2024-25 में कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। दोनों ही कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2023 तक एक्सटेंड कर दी गयी है। इसलिए ऐसे अविभावक जो नवोदय विद्यालय में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाना चाहते हैं वे तुरंत ही NVS की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गये डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन बिना अंतिम समय का इंतजार करते हुए तुरंत ही कर लें, इससे वे अंतिम तिथियों पर वेबसाइट पर बढ़ते ट्रैफिक की दिक्कतों से बच जाएंगे और आसानी से फॉर्म भर पाएंगे।

    स्वयं से कर सकते हैं अप्लाई

    अगर आप अपने बच्चे को नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिलाना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वयं ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी भी प्रकार से कैफे आदि पर अतिरिक्त खर्च नहीं करना है। हम यहां आवेदन से संबंधित स्टेप्स से बता रहे हैं जिनको फॉलो कर आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

    • NVS क्लास 9th, 11th एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर पॉप में आपको कक्षा 9 और 11 आवेदन से संबंधित लिंक दिखाई देगा।
    • आपको जिस भी कक्षा में प्रवेश लेना है उस पर क्लिक कर लें।
    • अब आपको नए पेज पर सबसे पहले Click Here to Print Registration Form पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है।
    • इसके बाद आप सभी जानकारी को सही सही भरकर फॉर्म भर लें।
    • अंत में Click Here to Print Registration Form पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

    कब होगी परीक्षा

    आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को नवोदय विद्यालय कक्षा 9 और 11वीं में प्रवेश के लिए रिटेन एग्जाम से होकर गुजरना होगा। रिटेन एग्जाम का आयोजन 10 फरवरी 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। प्रश्न पत्र हल करने के लिए छात्रों को 2 घंटे 30 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा। एडमिशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र या अविभावक ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- JEE Mains 2024 Registration: अलग-अलग करना होगा जनवरी और अप्रैल सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन, ये है आवेदन फीस