Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTSE 2021: दूसरे चरण की राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के ‘आंसर की’ NCERT जल्द करेगा जारी, पढ़ें अपडेट

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 17 Nov 2021 12:07 PM (IST)

    NTSE 2021 Answer Key एनसीईआरटी द्वारा जारी किये गये अनौपचारिक ‘आंसर की’ को लेकर परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों से उनकी आपत्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद एनसीईआरटी एनटीएसई 2021 के फाइनल ‘आंसर की’ जारी करेगा।

    Hero Image
    दूसरे चरण की परीक्षा के नतीजों की घोषणा एनसीईआरटी द्वारा की जाएगी।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NTSE 2021 Answer Key: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) के दूसरे चरण यानि स्टेज 2 की परीक्षा के ‘आंसर की’ जल्द ही जारी किये जाएंगे। परिषद द्वारा एनटीएसई सेकेंड स्टेज की परीक्षा के लिए फिलहाल प्रोविजिनल ‘आंसर की’ जारी की जाएगी। इसके साथ ही, एनसीईआरटी द्वारा जारी किये गये अनौपचारिक ‘आंसर की’ को लेकर परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों से उनकी आपत्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद एनसीईआरटी एनटीएसई 2021 के फाइनल ‘आंसर की’ जारी करेगा। इसके बाद, दूसरे चरण की परीक्षा के नतीजों की घोषणा एनसीईआरटी द्वारा की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टेप में कर पाएंगे ‘आंसर की’ चेक

    छात्र-छात्राओं को एनटीएसई 2021 सेकेंड स्टेज ‘आंसर की’ डाउनलोड करने के लिए एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट, ncert.nic.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद, उम्मीदवारों को एनटीएसई के सेक्शन में जाना होगा, जहां सम्बन्धित टेस्ट के लिए प्रोविजिनल ‘आंसर की’ डाउनलोड का लिंक एक्टिव किया जाएगा। इनमें से उम्मीदवार मेंटल एबिलिटी टेस्ट (एमएटी) और स्कॉलेस्टिक एबिलिटी टेस्ट (एसएटी) के लिंक पर क्लिक करके ‘आंसर की’ डाउनलोड कर पाएंगे।

    यहां मिलेगा ‘आंसर की’ डाउनलोड के लिए लिंक

    बता दें कि देश भर से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की खोज और उनके प्रोत्साहन के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में दो चरण होते हैं। पहला चरण राज्य स्तरीय होता है जिसका आयोजन विभिन्न राज्यों के एनटीएसई से सम्बन्धित परीक्षा नियामक बोर्ड या प्राधिकण द्वारा किया जाता है। पहले चरण में सफल छात्रों को दूसरे चरण की परीक्षा स्टेज 2 में बैठना होता है। दूसरे चरण की परीक्षा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (एनसीईआरटी) द्वारा ली जाती है। इस योजना के अंतर्गत 11वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए 1250 रुपये प्रतिमाह, यूजी-पीजी के लिए 2000 रुपये प्रतिमाह और पीएचडी के लिए यूजीसी नियमों के अनुसार प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाती है।