Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTA MNS SSC Exam: मिलिट्री नर्सिंग भर्ती परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की जारी, जल्द घोषित होगा परिणाम

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Mon, 26 Feb 2024 07:08 PM (IST)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) एग्जामिनेशन 2024 के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी गयी है। अभ्यर्थी आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने के बाद अब जल्द ही उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

    Hero Image
    NTA MNS SSC Exam Final Answer Key हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन आर्म्ड फोर्सेज की ओर से मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) एग्जामिनेशन 2024 का आयोजन 14 जनवरी 2024 को किया गया था। अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस एग्जाम के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी गयी है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी अपने सभी प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और साथ ही अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि प्रोविजनल आंसर की 17 जनवरी को जारी की गयी थी जिस पर 18 फरवरी तक शुल्क जमा करके ऑब्जेक्शन दर्ज किया जा सकता था। दर्ज आपत्तियों के निराकरण के बाद अब फाइनल उत्तर कुंजी उपलब्ध करवा दी गयी है।

    फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर घोषित होगा फाइनल रिजल्ट

    अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे किसी भी प्रकार से फाइनल आंसर की पर आपत्ति दर नहीं कर सकते हैं। यह उत्तर कुंजी अंतिम एवं सर्वमान्य होगी। इसी आंसर की के आधार पर उम्मीदवारों का रिजल्ट तैयार किया जाएगा। फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अनुमान है कि इस एग्जाम के लिए जल्द ही रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी।

    NTA SSC Military Nursing Service 2024 Final Answer Key- डायरेक्ट लिंक

    ऐसे चेक कर सकेंगे नतीजे

    रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल exams.nta.ac.in/SSCMNS पर जाना होगा। इसके बाद आपको यहां रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके मांगी गयी डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करना होगा। जानकारी सबमिट करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक कर सकेंगे।

    इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अगले चरण इंटरव्यू एवं मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भेजे जाएंगे। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: हिंदी मीडियम से पढ़ाई कर दूसरे प्रयास में आईएएस बनीं कृतिका मिश्रा, युवाओं की दी ये सलाह