NTA NEET 2021: अप्लीकेशन फॉर्म इस समय तक हो सकते हैं जारी, 1 अगस्त को पूरे सिलेबस से होगी नीट परीक्षा
NTA NEET 2021 अंडर-ग्रेजुएट (यूजी) कोर्सेस – एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (यूजी) यानि नीट यूजी 2021 के लिए परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू किये जाने की मांग छात्रों द्वारा की जा रही है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NTA NEET 2021: अप्लीकेशन फॉर्म डेट को लेकर नीट परीक्षा प्रतियोगियों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सक्रियता बढ़ती जा रही है। भले ही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली पीजी कोर्सेस के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा कर दी गयी हो, लेकिन अंडर-ग्रेजुएट (यूजी) कोर्सेस – एमबीबीएस, बीडीएस बीएएमएस, बीएचएमएस, बीएसएमएस और बीयूएमएस में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (यूजी) यानि नीट यूजी 2021 के लिए परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू किये जाने की मांग छात्रों द्वारा की जा रही है। बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा नीट (यूजी) 2021 का आयोजन 1 अगस्त 2021 को किये जाने और पूरे सिलेबस से ही परीक्षा लिये जाने की अलग-अलग घोषणाएं पहले ही की जा चुकी हैं।
एनटीए नीट 2021 अप्लीकेशन फॉर्म इस समय कर सकता है जारी
मार्च 2021 के दूसरे सप्ताह में नीट यूजी परीक्षा तारीख की घोषणा बाद नीट 2021 अप्लीकेशन फॉर्म डेट का इंतजार देश भर के उम्मीदवार कर रहे हैं। भले ही एनटीए द्वारा नीट अप्लीकेशन 2021 डेट को लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गयी है, लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनटीए नीट 2021 अप्लीकेशन फॉर्म अप्रैल के चौथे सप्ताह यानि इसी सप्ताह जारी कर सकता है। इन खबरों के अनुसार नीट यूजी अप्लीकेशन फॉर्म 2021 भरने की प्रक्रिया जून के चौथे सप्ताह तक चल सकती है।
कौन भर सकता है एनटीए नीट 2021 अप्लीकेशन फॉर्म?
एनटीए के पिछल वर्षों के लिए आयोजित नीट परीक्षा के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों के अनुसार नीट 2021 अप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी विषयों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ ही, परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 31 दिसंबर 2021 को कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।