NEET 2021: 1 अगस्त को होगी नीट यूजी परीक्षा, एनटीए ने जारी किया नोटिफिकेशन
NEET 2021 नीट यूजी 2021 परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो गई है। यह परीक्षा 1 अगस्त 2021 को कराई जाएगी। परीक्षा कराने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility cum Entrance Test) ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर नोटिस जारी किया।

NEET 2021: नीट यूजी 2021 परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो गई है। यह परीक्षा 1 अगस्त, 2021 को कराई जाएगी। परीक्षा कराने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility cum Entrance Test) ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर नोटिस जारी किया। इसके मुताबिक एनटीए ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा ऑफ़लाइन कराई जाएगी। इसके साथ ही इस वर्ष केवल एक बार आयोजित की जाएगी।
मेडिकल और डेंटल पाठ्यक्रमों के साथ-साथ बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी सहित 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के मोड में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षा के लिए डिटेल्ड अधिसूचना जल्द ही ntaneet.nic.in पर जारी किया जाएगा। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और ntaneet.nic.in पर विजिट करते रहें।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) एमबीबीएस और बीडीएस सहित विभिन्न स्नातक चिकित्सा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। वहीं पिछले साल यानी कि 2020 में नीट यूजी परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था।
इन 11 भाषाओं में कराई जाएगी परीक्षा
नीट यूजी परीक्षा अब 11 अन्य भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इनमें हिंदी, अंग्रेजी भाषा के अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
नीट यूजी परीक्षा के लिए योग्यता
नीट यूजी परीक्षा 2021 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मुख्य विषयों के रूप में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी में 12वीं कक्षा में पास होना चाहिए। इसके अलावा जो छात्र इस साल कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, वे भी प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।