Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTA Exam Calendar 2024: जारी हुआ एनटीए का परीक्षा कार्यक्रम, JEE मेन 24 जनवरी से, ये हैं NEET/CUET की तारीखें

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 02:13 PM (IST)

    NTA Exam Calendar 2024 राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा जिन परीक्षाओं के लिए तिथियों की घोषणा एनटीए एग्जाम कैलेंडर 2024 के माध्यम से की गई है उनमें JEE Main NEET UG और CUET UG शामिल हैं। इन्हीं परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या पूर्व वर्षों के आधार पर करीब 45 लाख के आस-पास हो सकती है।

    Hero Image
    NTA Exam Calendar 2024: JEE Main, NEET UG, CUET UG की तारीखों का हुआ एलान।

    NTA Exam Calendar 2024: केंद्रीय या राज्यों के बोर्ड से 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा इंजीनियरिंग, मेडिकल, केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ तमाम अन्य प्रोफेशनल डिग्री कोर्सेस में अगले साल दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। एजेंसी द्वारा आज यानी मंगलवार, 19 सितंबर 2023 को जारी एग्जाम कैंलडर 2024 में जिन परीक्षाओं के लिए तिथियों की घोषणा कैलेंडर के माध्यम से की गई है, उनमें JEE Main, NEET UG और CUET UG शामिल हैं। इन्हीं परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या पूर्व वर्षों के आधार पर करीब 45 लाख के आस-पास हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTA एग्जाम कैलेंडर 2024 PDF डाउनलोड लिंक

    NTA Exam Calendar 2024: जेईई मेन परीक्षा की तिथियों का हुआ एलान

    अगले साल आइआइटी समते विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में संचालित होने वाले यूजी कोर्सस में दाखिले की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए एग्जाम कैलेंडर 2024 में सबसे पहले जेईई मेन 2024 के सेशन 1 का आयोजन किया जाएगा। एजेंसी ने पहले सत्र का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच किए जाने की घोषणा की है। वहीं, जेईई मेन 2024 का सेशन 2 अप्रैल में 1 से 15 तारीख के बीच आयोजित किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनटीए जेईई मेन 2024 एग्जाम डेट्स के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन की तारीखों का भी एलान 18 सितंबर 2023 से शुरू हुआ सप्ताह के दौरान किए जाने की उम्मीद थी।

    यह भी पढ़ें - JEE Mains 2024 Notification: आ गई डेट, 24 जनवरी से होगा जेईई मेन सेशन 1, कभी भी जारी हो सकता नोटिफिकेशन

    NTA Exam Calendar 2024: 5 मई को होगा NEET UG और 15 मई से CUET UG

    इसी प्रकार बात करें मेडिकल स्नातक प्रवेश परीक्षा की तो एनटीए नीट यूजी 2024 का आयोजन 5 मई को करेगा। दूसरी तरफ देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ भाग लेने वाले विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों में संचालित होने वाले यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए CUET UG 2024 का आयोजन 15 से 31 मई के बीच किया जाएगा।

    NTA Exam Calendar 2024: इन तिथियों पर होंगी परीक्षाएं

    • जेईई मेन 2024 सेशन 1 - 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024
    • जेईई मेन 2024 सेशन 2 - 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024
    • नीट यूजी 2024 - 5 मई 2024
    • सीयूईटी यूजी 2024 - 15 मई से 31 मई 2024
    • सीयूईटी पीजी 2024 - 11 मार्च और 28 मार्च
    • यूजीसी नेट सेशन 1 - 10 जून से 21 जून 2024 के बीच

    comedy show banner
    comedy show banner