NTA CUET 2025: सीयूईटी-यूजी में अनन्या जैन ने हासिल किए चार विषयों में 100 परसेंटाइल स्कोर
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सीयूईटी-यूजी 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में अनन्या जैन सहित अन्य 17 छात्रों ने तीन विषयों में 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल किए। इसके साथ ही 150 छात्रों ने दो विषयों में 100 परसेंटाइल स्कोर किए हैं। इस वर्ष परीक्षा परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को सीयूईटी-यूजी का परिणाम घोषित कर दिया। इसमें लुधियाना की अनन्या जैन ने चार विषयों में 100 परसेंटाइल स्कोर किया है, जबकि देशभर के 17 अभ्यर्थियों ने तीन विषयों में शीर्ष स्कोर हासिल किया है। एनटीए ने 13,54,699 अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में सीयूईटी-यूजी का आयोजन किया था। इन अभ्यर्थियों ने शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए विभिन्न विषयों के लिए आवेदन किया था।
इतने छात्रों ने प्राप्त किए 100 परसेंटाइल
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केवल एक छात्रा ने अपने चुने हुए पांच विषयों में से चार में 100 परसेंटाइल हासिल किया है। कुल 17 उम्मीदवारों ने तीन विषयों में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं, जबकि 150 छात्रों ने दो विषयों में 100 परसेंटाइल स्कोर किए हैं। कुल 2,679 उम्मीदवारों ने एक विषय में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा अनन्या के अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, इकोनामिक्स और गणित में 100 परसेंटाइल और अंग्रेजी में 99.99 परसेंटाइल आए। अनन्या ने अपनी उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों व परिवार को दिया। कहा कि उसने रट्टा मारने की जगह कांसेप्ट को समझा। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से इकोनामिक्स और स्टैटिस्टिक्स में करियर बनाना चाहती है।
300 शहरों में परीक्षा का आयोजन
कुल मिलाकर सीयूईटी-यूजी 2025 में अभ्यर्थियों को 37 विषयों (13 भाषाएं, 23 विशिष्ट विषय और सामान्य योग्यता परीक्षा) का विकल्प दिया गया था। अभ्यर्थी भाषा और सामान्य योग्यता परीक्षा समेत अधिकतम पांच विषय चुन सकते थे। परीक्षा का आयोजन 19 दिनों की अवधि में 35 पारियों में किया गया था। प्रश्न पत्र 13 भाषाओं में था। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उडि़या, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल थीं। इस साल सीयूईटी-यूजी का आयोजन 300 शहरों में किया गया था। इनमें देश से बाहर के 15 शहर-अबू धाबी, दोहा, दुबई, म्यूनिख, काठमांडू, कुआलालंपुर, कुवैत सिटी, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, पश्चिम जावा और वांशिगटन शामिल थे।
सीयूईटी-यूजी को देश में स्नातक स्तर पर दाखिले का प्रवेश द्वार माना जाता है। इसके लिए इस साल रिकार्ड 13.5 लाख आवेदन आए। सबसे ज्यादा 8.14 लाख छात्र अंग्रेजी की परीक्षा में बैठे। इसके बाद रसायन विज्ञान की परीक्षा में 5.70 लाख और सामान्य परीक्षा में 6.59 लाख छात्र उपस्थित हुए। पिछले वर्ष से पैटर्न में बदलाव करते हुए इस साल परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।