Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET UG Topper List: एनटीए ने जारी की टॉपर्स लिस्ट, केवल एक अभ्यर्थी ने चार विषय में प्राप्त किए 100 प्रतिशत अंक

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से 04 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET UG) 2025 के परिणाम के साथ-साथ 20 टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस साल सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा में एक अभ्यर्थी ने चार विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। यहां देखें 20 टॉपर्स की लिस्ट।

    By Neha Singh Edited By: Neha Singh Updated: Fri, 04 Jul 2025 05:55 PM (IST)
    Hero Image
    CUETUG Topper List: यहां देखें सीयूईटी यूजी 2025 की टॉपर्स लिस्ट।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET-UG) 2025 के रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, तो आप एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट  cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतने अभ्यर्थियों ने प्राप्त किए 100 प्रतिशत अंक

    एनटीए की ओर से आयोजित सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा में केवल एक उम्मीदवार ने अपने द्वारा चुने गए पांच विषयों में से चार विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा, 17 अभ्यर्थियों ने तीन विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 150 अभ्यर्थियों ने अपने द्वारा चुने गए विषयों में से दो विषयों में 100 प्रतिशत प्राप्त किए और 2679 अभ्यर्थियों ने अपने चुने हुए विषयों में से किसी एक विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सीयूईटी यूजी 2025 के 20 टॉपर्स की लिस्ट यहां देखें।

    CUET UG Topper List: सीयूईटी यूजी टॉपर्स लिस्ट

    एनटीए की ओर से उन 20 टॉपर्स की लिस्ट जारी की गई है, जिन्होंने सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा में पांच विषयों में बेहतरीन अंक प्राप्त किए है। 

    क्रम संख्या आवेदन संख्या स्कोर

    1.

    253510212904 1225.93
    2. 253510482971 1210.10
    3. 253510237965 1205.17
    4. 253510131343 1203.40
    5. 253510914850 1200.12
    6. 253510344583 1194.37
    7. 253510459608  1193.77
    8. 253510359031 1191.25
    9. 253510422569 1191.06
    10. 253510498544 1190.76
    11. 253510041548 1190.09
    12. 253510414993 1187.84
    13. 253510265376 1186.34
    14. 253510368205 1185.62
    15. 253510338363 1184.97
    16. 253510078529 1184.30
    17. 253510438176 1181.93
    18. 253510320081 1179.91
    19. 253510069616 1179.04
    20 253510783726 1176.44

    सीयूईटी परीक्षा का आयोजन देशभर में 13 से 04 जून के बीच किया गया था, जिसमें से 13,54,699 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन इसमें से I 0,71 ,735 ही परीक्षा में शामिल हुए थे। सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन 388 केंद्रों और विदेशों में 24 केंद्रों में किया गया था। साथ ही एनटीए की ओर से 17 जून को परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रोविजनल आंसर-की और फाइल आसंर-की 01 जुलाई को जारी की गई थी।

    यह भी पढ़ें: LIVE CUET UG Result 2025: आज जारी होगा सीयूईटी यूजी रिजल्ट, यहां cuet.nta.nic.in से कर सकेंगे चेक