Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया का ऐसा देश जहां विदेशी फिल्में और टेलीविजन सीरियल देखने पर मिलती है मौत की सजा

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:06 PM (IST)

    दुनिया भर में उत्तर कोरिया एक ऐसा देश है जो अपने सभी नागरिकों प्रोफेशनल हो या पर्सनल सभी पहलुओं पर सबसे ज्यादा कंट्रोल रखता है। इस देश में विदेशी फिल्में और टेलीविजन सीरियल पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। अगर कोई विदेशी कंटेंट अपने फोन में भी रखता है तो उसे मौत की सजा दी जाती है।

    Hero Image
    उत्तर कोरिया में विदेशी फिल्में और टेलीविजन सीरियल देखने पर मिलती है मौत की सजा।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हमारे देश में बॉलीवुड, हॉलीवुड के साथ ही किसी भी देश का कंटेंट देखने के लिए उपलब्ध है। कई सारे OTT प्लेटफॉर्म्स और टीवी चैनल्स हैं जो दूसरे देशों की वेब सीरीज, फिल्में टीवी सीरियल आदि उपलब्ध करवाते हैं। हमारे देश में किसी भी कंटेंट को देखने के लिए बैन नहीं लगाया जाता है और कोई भी नागरिक अपनी मर्जी से अपना कंटेंट चुनकर देख सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां पर विदेशी फिल्में, टेलीविजन सीरियल, वेब सीरीज पूरी तरह बैन हैं। अगर नहीं, तो हम आपको बताते हैं कि इस देश का नाम है उत्तर कोरिया।

    विदेशी कंटेंट के साथ पकड़े जाने पर मिलती है मौत की सजा

    दुनियाभर में उत्तर कोरिया एक ऐसा देश है जहां पर लोग क्या देखेंगे उसकी पूरी कमान वहां के प्रेसिडेंट किम जोंग उन (Kim Jong Un) के हाथों में है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्थ कोरिया में अगर कोई भी व्यक्ति विदेशी कंटेंट देखते पकड़ा जाता है या किसी के मोबाइल में विदेशी फिल्म या सीरियल पाया जाता है तो उसे मौत की सजा दी जाती है।

    उत्तर कोरिया में मौत की सजा वाले कानूनों में हो रही बढ़ोत्तरी

    नॉर्थ कोरिया के शासक लोगों को बाहरी सूचनाओं से दूर रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस देश में पिछले 10 सालों में मौत की सजा वाले कानूनों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। 2015 से अब तक 6 ऐसे नए कानून आ चुके हैं जिसमें सीधे मौत की सजा देने का अधिकार वहां की सरकार को है।

    सार्वजनिक जगह पर दी जाती है मौत की सजा

    उत्तर कोरिया में मौत की सजा प्राप्त व्यक्ति को सार्वजनिक जगह पर गोली मार कर मौत की सजा दी जाती है जिससे लोगों के बीच डर बना रहे। कई मामलों में सीधे फांसी की सजा भी सुनाई जाती है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में उत्तर कोरिया एक ऐसा देश है जहां पर सभी लोगों की पर्सनल लाइफ के सभी पहलुओं को कंट्र्रोल किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- भारत और नेपाल के बीच क्यों है No Visa Policy, किस संधि के चलते व्यापार, संपत्ति से लेकर आवाजाही में मिलती है छूट