Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIOS Date Sheet 2024: 11 मार्च से शुरू होंगी 10वीं, 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं, एनआईओएस ने जारी की डेट्स

    Updated: Tue, 13 Feb 2024 05:48 PM (IST)

    एनआईओएस की ओर से 10वीं 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएंपरीक्षाएं कई बैचों में आयोजित की जाएंगी। केंद्रों के पर्यवेक्षकों को प्रैक्टिकल एग्जाम में मिलने वाले अंकों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थियों को सलाही दी जाती है कि वे अपनी तैयारी के साथ एग्जाम में शामिल हों।

    Hero Image
    NIOS Date Sheet 2024: 11 मार्च से शुरू होंगी 10वीं, 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं, एनआईओएस ने जारी की डेट्स

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। इसके अनुसार, सीनियर और सीनियर सेकेंडरी छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 11 मार्च से शुरू होगी। यह डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। आखिरी प्रैक्टिकल एग्जाम 27 मार्च, 2024 को आयोजित किया जाएगा। इस डेटशीट की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके डाउनलोड क कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षाएं कई बैचों में आयोजित की जाएंगी। केंद्रों के पर्यवेक्षकों को प्रैक्टिकल एग्जाम में मिलने वाले अंकों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा। इसके अलावा, परीक्षार्थियों को सलाही दी जाती है कि वे अपनी तैयारी के साथ एग्जाम में शामिल होंं, जिससे वे एग्जाम में बेहतर स्कोर कर सकें।  इसके साथ ही उम्मीदवार एक और बात का ध्यान रखें कि, एग्जाम में शामिल होने से पहले इससे संबंधित सभी नियम और शर्तों को अच्छी तरह से समझ और फिर ही प्रायोगिक परीक्षा में हिस्सा लें, क्योंकि नियमों की अनदेखी करने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम में शाामिल नहीं होने दिया जाएगा।   

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक   

    NIOS Date Sheet 2024: 11 से 18 मार्च तक होंगी ये प्रायोगिक परीक्षाएं

    11 से 14 मार्च 2024 तक सेकेंडरी कक्षाओं के लिए साइंस एंड टेक्नोलॉजी, होमसाइंस, फोल्क आर्ट का एग्जाम होगा। वहीं, सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के लिए इन डेट्स में होमसाइंस, ज्योग्राफी, पेंटिंग, कंप्यूटर साइंस, मास कम्युनिकेशन समेत अन्य एग्जााम होंगे। इसके अलावा, 10वीं कक्षा के लिए 15 से 18 के बीच में पेंटिंग, मैथ्स, डाटा एंट्री ऑपरेशन सहित अन्य के एग्जाम होंगे। वहीं, 12वीं क्लास के लिए इन डेट्स में केमिस्ट्री, फिजिकल एजुकेशन एंड योग, डाटा एंट्री ऑपरेशन, साइंस सहित अन्य विषयों की परीक्षाएं होंगी। 

    यह भी पढ़ें:  NIOS 10th, 12th Result: एनआईओएस दसवीं और बारहवीं परीक्षा परिणाम जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

      

    comedy show banner
    comedy show banner