Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIOS 10th, 12th Result 2023: एनआईओएस दसवीं और बारहवीं परीक्षा परिणाम जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

    Updated: Wed, 27 Dec 2023 01:18 PM (IST)

    एनआईओएस सीनियर और सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के लिए अक्टूबर-नवंबर पब्लिक एग्जाम का आयोजन अक्टूबर में किया गया था। कक्षा 10वीं के लिए परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक और कक्षा 12 के लिए 2.30 से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की गई थी। वहीं अब नतीजों का एलान कर दिया गया है। पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

    Hero Image
    NIOS 10th, 12th Result 2023: एनआईओएस दसवीं और बारहवीं परीक्षा परिणाम जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने आज, 27 दिसंबर को कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए अक्टूबर/नवंबर 2023 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। एनआईओएस ने इस सत्र के लिए पब्लिक एग्जाम का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जारी किया है। अब ऐसे में, जो भी छात्र-छात्राएं इस एग्जाम में शामिल हुए थे, वे पोर्टल पर जाकर नतीजों की जांच कर सकते हैं। सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए छात्र-छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और दिए गए परिणाम लिंक में अपने नामांकन नंबर का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। इसके बाद नतीजे आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि एनआईओएस सीनियर और सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के लिए अक्टूबर-नवंबर पब्लिक एग्जाम का आयोजन अक्टूबर में किया गया था। कक्षा 10वीं के लिए परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक और कक्षा 12 के लिए 2.30 से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की गई थी। वहीं, अब नतीजों का एलान कर दिया गया है। छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फाॅलो करके आसानी से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। इसके साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।  

    NIOS 10th, 12th Result 2023: एनआईओएस अक्टूबर-नवंबर 10वीं, 12वीं परिणाम ऐसे कर सकते हैं चेक   

    एनआईओएस अक्टूबर-नवंबर 10वीं, 12वीं पब्लिक एग्जाम परिणाम देखने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट Results.nios.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, अब कक्षा 10, कक्षा 12 अक्टूबर-नवंबर परीक्षा के परिणाम लिंक पर क्लिक करें। अब 'परिणाम जांचें' पर क्लिक करें और अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें। अब पोर्टल पर स्कोरकार्ड देखें/डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें। अपने परिणाम जांचें और डाउनलोड करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें। 

    यह भी पढ़ें: AIBE 18 Result 2023: ऑल इंडिया बार एग्जाम के नतीजे बार काउंसिल जल्द ही कर सकता है घोषित, ऐसे करें चेक

     

    comedy show banner
    comedy show banner