AIBE 18 Result 2023: ऑल इंडिया बार एग्जाम के नतीजे बार काउंसिल जल्द ही कर सकता है घोषित, ऐसे करें चेक
जो स्टूडेंट्स ऑल इंडिया बार एग्जाम में सम्मिलित हुए थे वे अपना परिणाम जल्द ही चेक कर सकेंगे। बार काउंसिल द्वारा AIBE 18 रिजल्ट के लिए लिंक को इस परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर एक्टिव किया जाएगा। इस लिंक के माध्यम से स्टूडेंट्स अपने लॉग-इन डिटेल को भरकर सबमिट करके अपना परिणाम (AIBE 18 Result 2023) देख ऑनलाइन सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बार एग्जाम में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE 18) के नतीजों की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। हालांकि, काउंसिल द्वारा परिणाम घोषित किए जाने की तिथि का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नतीजे (AIBE 18 Result 2023) कभी भी घोषित किए जा सकते हैं।
AIBE 18 Result 2023: ऐसे करें चेक
ऐसे में जो स्टूडेंट्स ऑल इंडिया बार एग्जाम में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम जल्द ही चेक कर सकेंगे। बार काउंसिल द्वारा AIBE 18 रिजल्ट के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, allindiabarexamination.com पर एक्टिव किया जाएगा। इस लिंक के माध्यम से स्टूडेंट्स अपने लॉग-इन डिटेल को भरकर सबमिट करके अपना परिणाम (AIBE 18 Result 2023) देख सकेंगे। इसके साथ ही बार काउंसिल द्वारा सफल घोषित किए गए स्टूडेंट्स सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (COP) जारी किया जाएगा।
बता दें कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE 18) का आयोजन 10 दिसंबर को किया गया था। परीक्षा देश भर में बनाए गए 150 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थी। इसके बाद काउंसिल द्वारा एग्जाम में पूछे गए क्वेश्चंस के प्रोविजिनल आंसर-की 12 दिंसबर जारी किए गए थे, जिन पर स्टूडेंट्स से उनकी आपत्तियों को 13 से 20 दिसंबर 2023 तक आमंत्रित किए गए थे। इन आपत्तियों की समीक्षा के आधार पर बार काउंसिल द्वारा अब फाइनल आंसर-की जारी किए जाने हैं और साथ ही नतीजों (AIBE 18 Result 2023) की भी घोषणा की जाएगी।
यह भी पढ़ें - NHB Recruitment 2023: डिप्टी डायरेक्टर समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती, 5 जनवरी तक करें आवेदन, ये देनी होगी फीस
AIBE 18 Result 2023: सफल होने के लिए इतने मार्क्स जरूरी
दूसरी तरफ स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि बार काउंसिल द्वारा सिर्फ उन्ही छात्र-छात्राओं को नतीजों (AIBE 18 Result 2023) के अंतर्गत सफल घोषित किया जाएगा, जिन्हें निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त होंगे। परीक्षा अधिसूचना के मुताबिक सफल घोषित किए जाने के लिए सामान्य तथा अन्य पिछडे़ वर्गों के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 फीसदी अंक प्राप्त होने चाहिए, जबकि अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्गों के लिए कट-ऑफ 40 फीसदी ही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।