NIOS Class 10 Result 2025: एनआईओएस कक्षा दसवीं का रिजल्ट इस results.nios.ac.in साइट पर होगा एक्टिव, ऐसे कर सकेंगे चेक
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की ओर से कक्षा दसवीं का रिजल्ट कभी भी घोषित किया जा सकता है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, तो आप अपना रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

NIOS Class 10 Result 2025: ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) जल्द ही कक्षा दसवीं का रिजल्ट घोषित करने वाला है। अगर आप भी एनआईओएस कक्षा दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, तो आप आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट जल्द ही चेक कर सकेंगे। एनआईओएस की ओर से कक्षा दसवीं के रिजल्ट कभी भी जारी किए जा सकते हैं। ऐसे में जो अभ्यर्थी अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे है, वे रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और आवश्यक दस्तावेज पहले से ही तैयार करके रख लें, ताकि अंतिम समय में आपको कोई परेशानी न हों।
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कक्षा दसवीं का रिजल्ट इसी सप्ताह या जून महीने के अंतिम सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। आपको बता दें, एनआईओएस कक्षा दसवीं की परीक्षा 09 अप्रैल, 2025 से लेकर 19 मई, 2025 तक आयोजित करवाई गई थी। अगर आप भी इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द ही अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक
अगर आप भी कक्षा दसवीं का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
- कक्षा दसवीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर "Public Examination Result में 10th" पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना रोल नबंर और दिया गया कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट चेक करने के बाद इसका प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
पास होने के लिए कितने अंक आवश्यक
कक्षा दसवीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्र को पांच विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। आपको बता दें, 33 प्रतिशत अंक पांच विषयों में लाना जरूरी है, जिसमें एक भाषा विषय भी शामिल है।
यहां से भी चेक कर सकेंगे रिजल्ट
कक्षा दसवीं का रिजल्ट आप आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, डिजिलॉकर ऐप पर भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा। आप चाहे तो एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए मैसेज में आपको NIOS10 टाइप करके एसएमएस के माध्यम से 5676750 पर भेजना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।