NIOS Class 10th Result 2025: एनआईओएस 10वीं रिजल्ट कभी भी हो सकता है जारी, डायरेक्ट लिंक results.nios.ac.in पर होगा एक्टिवेट
एनआईओएस की ओर से जल्द ही NIOS Result 2025 Class 10th जारी किया जा सकता है। नतीजे जारी होते ही स्टूडेंट्स या उनके अभिभावक वेबसाइट पर जाकर एनरोलमेंट नंबर एवं दिया गया कोड दर्ज करके परिणाम की जांच कर पाएंगे और मार्कशीट की डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षाओं का आयोजन 9 अप्रैल से लेकर 19 मई तक हुआ था।
NIOS Result 2025 Class 10th जल्द होगा जारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की ओर से 12th क्लास का रिजल्ट जारी होने के बाद अब 10th क्लास के स्टूडेंट्स को नतीजे जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो कभी भी खत्म हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक NIOS Secondary Result 2025 इस सप्ताह या जून के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है।
रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट results.nios.ac.in पर जारी किया जायेगा जिसके बाद परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स केवल ऑनलाइन माध्यम से लॉग इन डिटेल दर्ज करके परिणाम की जांच कर पाएंगे।
इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड कर पाएंगे मार्कशीट
- एनआईओएस 10th रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Public Examination Result में 10th रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एनरोलमेंट नंबर एवं दिया गया कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे।
सभी छात्रों एवं उनके अभिभावकों की जानकारी के लिए बता दें कि एनआईओएस की ओर से दसवीं की परीक्षाओं का आयोजन 9 अप्रैल से लेकर 19 मई 2025 तक करवाया गया था। परीक्षाएं एक ही पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की गई थीं।
मार्कशीट डाक से होगी प्राप्त
एनआईओएस एग्जाम में भाग लेने वाले छात्रों की मार्कशीट कम सार्टिफिकेट और माइग्रेशन कम सार्टिफिकेट प्रमाण पत्र सीधे उनके संबंधित प्रत्यातित संस्थानों के माध्यम से जारी किए जाएंगे। प्रमाण पत्र सीधे डाक माध्यम से आपके निर्धारित पते पर भेज दिए जाएंगे। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावक ऑफिशियल वेबसाइट से या उनके हेल्पलाइन नंबर पर पर संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।